महापौर म्हस्के ने किया कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने का आग्रह 

ठाणे |      कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा उपचार वरदान के समान है जिसके कारण बहुत से मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आ रहें हैं इसलिए ठाणे के प्रथम नागरिक होने के कारण ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने व महापालिका आयुक्त विपिन शर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में मरीजो के लिए प्लाज्मा दान केंद्र शुरू किया गया है साथ ही कोरोना की चपेट से बाहर आए व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्लाज्मा दान करने का आग्रह किया , कोविड से ठीक हुए मरीजों के रक्त के प्लाज्मा में रोग प्रतिकारक शक्ति अधिक होने के कारण कोरोना मरीजों को यह रक्त देने से उनके रक्त में रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ेगी तथा उन्हें रोग से निवारण पाने में सहायता होगी साथ ही इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि कोविड-19 खाते से आर्थिक सहायता प्राप्त की गई है और इस सुविधा के लिए केंद्र और राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभागों से अनुमति प्राप्त की गई है कोविड-19 से ठीक हुए व्यक्ति उपचार के बाद आर.टी. – पी.सी.आर. की जांच नेगेटिव आने के बाद 28 दिनों में और 4 महीने बाद प्लाज्मा दान कर सकता है ठाणे परिसर में सरकारी अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए यह सेवा निशुल्क की गई है मात्र प्राईवेट अस्पताल के रोगियों के लिए सेवा शासकीय नियमानुसार शुल्क लेकर उपलब्ध की गई है राजीव गाँधी वैधकीय महापालिका के अधिष्ठाता डॉ. भीमराव जाधव के मार्गदर्शन में रक्तपेढ़ी , विभाग प्रमुख डॉ. शिवकुमार कोरी द्वारा प्लाज्मा दान केंद्र की सुविधा सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं      |