महाविकास आघाड़ी गठबंधन को बैंक चुनाव में भाजपा ने दी मात

ठाणे | ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक के चुनाव मेें भाजपा ने महाविकास आघड़़ी गठबंधन को पानी पिला दी , राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर विशेष चर्चा हो रही है कि महाविकास आघाड़ी गठबंधन के दो मंत्रियों एकनाथ शिंदे तथा जितेंद्र आव्हाड भाजपा विधायक संजय केलकर की व्यूह रचना में फंसकर मात खा गए , संचालक मंडल के २१ में से १८ सीटों पर विजय प्राप्त कर भाजपा प्रणित सहकार पैनल ने महाविकास आघाड़ी पैनल को करारी मात दी , महाविकास आघाड़ी पेनल पर भारी जीत के उपलक्ष्य में बहुजन विकास आघाड़ी के हितेंद्र ठाकुर , विधायक संजय केलकर और किसन कथोरे ने मतदाताओं के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया है तीनों नेताओं ने कहा कि यह जीत महाविकास आघाड़ी के घमंड का पतन है मतदाताओं का विश्वास जीतने में भाजपा प्रणित सहकार पैनल सफळ रही , इस जीत के साथ ही ठाणे जिले में आनेवाले समय में अलग राजनीतिक समीकरण देखने को मिलेगा |

विदित हो कि चुनाव के पहले ठाणे स्थित टिपटॉप प्लाजा में महाविकास आघाड़ी सरकार के घटक दलों की बैठक उक्त बैंक चुनाव को लेकर हुई थी , जिसमें दोनों मंत्रियों एकनाथ शिंदे और जितेंद्र आव्हाड ने सार्वजनिक घोषणा की थी कि ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक चुनाव में महाविकास आघाड़ी पैनल की जीत सुनिश्चित है लेकिन ठाकुर , केलकर तथा कथोरे की व्यूह रचना में फंसकर दोनों मंत्री राजनीतिक नजरिए से मात खा गए , ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक चुनाव में २१ में से १८ स्थानों पर भाजपा प्रणित सहकार पैनल विजयी रही , जिसमें बहुजन विकास आघाड़ी को नौ , भाजपा को सात तथा अन्य सहयोगी को दो सीटें मिली , इस जीत पर अपनी प्रतिक्रियाव्यक्त करते हुए केलकर ने कहा कि बैंक के मतदाताओं ने महाविकास आघाड़ी प्रणित पैनल को पूरी तरह से नकार दिया, पिछले टर्म में किए गए अच्छे कामों के कारण ही सहकार पैनल को आशातीत विजयी प्राप्त हुई है |