महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली शिवजी की बारात

नौतनवा(महराजगंज) महाशिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के वार्ड न0 18 जानकी नगर में स्थित झारखंडी मंदिर से शुक्रवार को दिन के करीब 12:00 बजे से भगवान शिव की बारात निकाली गई। जिसमे नगर समेत आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शिरकत किया। यह बारात नगर के झारखंडी मंदिर से शुरू हुई तो लोग धीरे-धीरे जुड़ते गए। और यह बारात भव्य रूप ले लिया। इस दौरान शिव बारात में आस्था का जनसैलाब उमड़ा तो भक्तों के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। और श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गीतों के फुहारों में भीगते हुए थिरक रहे थे। एक तरफ जहां भगवान शिव माता पार्वती व राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां बनाई गई थी। जो लोगों का मन मोह रही थी। और सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा चौकी प्रभारी संजय दुबे मैं फोर्स के साथ मौजूद थे। यह बारात झारखंडी मंदिर से चलकर नगर का भ्रमण करते हुए जायसवाल मुहल्ला, हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा से होकर नगर के मेन रोड अटल चौक रेलवे स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौक, सरदार भगत सिंह तिराहे से होकर मंदिर परिसर में पहुंच समाप्त हो गया। जहां सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान दयाराम जायसवाल, परमात्मा जायसवाल, अजय अग्रहरि, बद्री अग्रहरि, दयाराम जायसवाल, बेचू चौरसिया, रामू जायसवाल, बबलू अग्रहरि, अनिल मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।