माउंट मेरी इंग्लिश स्कूल का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न

मुंबई  ।  भांडुप पश्चिम स्थित तुलशेत पाडा का प्रसिद्ध श्रीमतीप श्रवण कुमारी संस्था द्वारा संचालित माउंट मेरी इंग्लिश स्कूल एंड ज्यूनियर काँलेज का वार्षिक उत्सव मुलुंड के महाकवि कालीदास नाटय गृह में बडे़ ही धूमधाम से संपन्न हुआ , संस्था के चैयरमेन टी.एन.सिंह एवं सचिव शिक्षाविद् धनंजय सिंह के कुशल नेतृत्व में समारोह की अध्यक्षता बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर . पाण्डेय ने की ।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपशिक्षणाधिकारी चंद्रकेश आय.सिंह, पूर्व नगरसेवक सुरेश कोपरकर, मंगेश पवार, कार्य सम्राट नगरसेविका एस व टी वार्ड की प्रभाग समिति अध्यक्षा श्रीमती सारिका मंगेश पवार श्रद्धा बिल्डर्स, भांडुप के लोकप्रिय
भाजपा नेता संजय शर्मा, आर.डी.यादव, समाजसेवी के.एन.सिंह, गणेश अमीन ,बच्चू भाई गाला, विनोद जैन,नवनीत प्रकाशन के प्रकाश सैनी एवं राँकी, जीवनदीप प्रकाशन के राज शर्मा तथा नाईंनटी डिग्री से रमेश छेडा,टूरू हेल्थ से दिनेश सिंह , भांडुप पुलिस स्टेशन क्राइम पी.आय.चंद्रकांत तेंदुलकर , पूर्व प्रिंसिपल डी.आर.सिंह, जे.एस . सिंह , सुरेंद्र तिवारी,रामशकल सिंह, प्रदिप सिंह, वंदना वाधवा,एस.एच.उपाध्याय, रामज्ञा सिंह, रामश्रय दुबे ,श्रीमती आशा सिंह,एच.एन.सिंह, प्रिंसिपल जनार्दन सिंह,राम अनुज सिंह, श्रीमती मंजू दुबे, दिनेश प्रताप सिंह ,दिलीप राय, राज प्रजापति(राज सर), तपेंद्र सिंह,रामजीवन यादव, इंद्रलाल यादव,न‌रेंद्र दुबे, अमित प्रजापति ,अनुराग शर्मा सर,राम लाल कन्नोजिया सहित बहुत से गणमान्य उपस्थित थे  ।

इस अवसर पर लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया और संपूर्ण वार्षिक उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। समारोह में छात्रों का सहभाग एवं शिक्षा जगत से जुड़े सेवा निवृत्त एवं कार्यरत अधिकारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही प्राचार्यों तथा हजारों जानें- माने शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति सभी के आकर्षण की केंद्र थी , लगभग दो हजार छात्रों के साथ ही उनके माता-पिता भी उपस्थित थे, सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के चैयरमेन टी.एन.सिंह एवं सचिव धनंजय सिंह के नेक कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।

इस अवसर पर संस्था द्वारा अतिथियों का स्वागत गीता -प्रबोधनी और पुष्प गुच्छ ,शाल और श्रीफल देकर किया गया , सूत्र संचालन विद्वान महापौर पुरस्कृत शिक्षक देवेंद्र कुमार एम. सिंह , श्रीमती नजमु निशा अंसारी, संगीता वोरा,लक्ष्मीकांत वर्मा तथा ज्योत्सना वैश्य ने किया , आभार शिक्षा जगत में विद्यार्थियों के हित में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाले थींक टैंक एज्यूकेशनलिस्ट चंद्रवीर बंशीधर यादव ने व्यक्त किया , संपूर्ण समारोह को सफल बनाने में अवधेश नारायण आर. गिरि, ओमप्रताप सिंह,माया शरण सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह गुप्ता सर , जोशना वैश्य, वैशाली रंदीवे, वंदना मिश्रा,स्वर्नलता पँत्रो, प्रियंका सिंह, कुसुम पाल, तबस्सुम अंसारी, नजमुन्निसा अंसारी,पाँनमती गाँडसन,रेहाना शेख,सैफ शेख ,मीना मिश्रा,सोनी गुप्ता, साधना गुप्ता,कोमल भोसले,मनप्रीत शर्मा,रेखा सुतार, सीमा यादव, अनुपमा सिंह, रंगोली गुप्ता, मुशाहिदा चौधरी,पिंकी सिंह ,साजेदा खान, गीता पांडे ,बृशाली गायकवाड, संगीता वोरा,श्वेता सिंह, रागिनी पाल,लक्ष्मीकांत वर्मा,मुस्तरी चौधरी, कुसुम सिंह, मौर्या जी, संगीता,सायली कदम, माधुरी प्रधान सहित अनेक शिक्षकों तथा अनेक पालकों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया , फलस्वरूप वार्षिक उत्सव ऐतिहासिक बन गया जिसमें सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।