केंद्र सरकार के एनआरसी और सीएए के खिलाफ ठाणे में मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन

ठाणे । सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के साथ साथ रद्द करो रद्द करो एनआरसी रद्द करो के इसी नारों के साथ शुक्रवार को ठाणे स्थित राबोडी जामा मस्जिद के पास केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एनआरसी अर्थात नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन और सीएए अर्थात नागरिकता संशोधन कानून बिल के खिलाफ सुन्नी ईत्तेहाद कमिटी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया ,  इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं नगरसेवक नजीब मुल्ला ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए केंद्र सरकार बड़ा आरोप लगाया कि, एनआरसी और सीएए का बिल लाकर देश की अखंडता को बांटने की कोशिश आरआरएस और बीजेपी द्वारा किया जा रहा है  ।

आगे उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस बिल नामक दीवार को तोड़ने के लिए सुन्नी ईत्तेहाद कमिटी ,मुफ्ती साहब एवं सभी दानेश्वर लोगों की वजह से आज शुक्रवार का नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्ण एवं अहिंसापूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया है , जिसका उद्देश्य देश की अखंडता को मजबूत करना है , नजीब मुल्ला ने यह विश्वास जताया है कि महामहिम राष्ट्रपति देश की भावनाओं को समझते हुए इस बिल पर मंजूरी हेतु हस्ताक्षर नहीं करेंगे ।

जहां एक तरफ सुन्नी ईत्तेहाद कमिटी ने विरोध प्रदर्शन में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया तो वहीं दूसरी तरफ इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त नीता पाडवी ने सुन्नी ईत्तेहाद कमिटी द्वारा किए गए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, पुलिस आप लोगों के सुरक्षा हेतु तत्पर्य है, लेकिन जब हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं ,तो हमें कानून के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए , इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. असगर मुकादम,निसार सैफी ,आफताब शेख ,असलम घावटे सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी ।