पथनाट्य कर बच्चों ने दिया कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि 

ठाणे |        ठाणे शहर वर्तक नगर पुलिस स्टेशन और चितलसर पुलिस स्टेशन व शिवशांति प्रतिष्ठान की ओर से पुलिस रेजिंग डे के अवसर पर कोविड के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्य को पथनाट्य के माध्यम से प्रदर्शित किया , साथ ही पथनाट्य के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नागरिकों के जान की सुरक्षा करते हुए जिन पुलिस कर्मियों ने अपने जान की बाजी लगा दी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई , इस अवसर पर वर्तक नगर पुलिस निरीक्षक संतोष घाटेकर ने उपस्थित सभी बच्चों व नागरिकों को पुलिस रेझिंग डे के विषय में जानकारी दी , चितलसर पुलिस निरीक्षक वनिता पाटील ने संस्था के सभी बच्चों द्वारा किए गए पथनाट्य की खूब सराहना की और बच्चों के मनोबल बढ़ाया , वहीं शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जान की बाजी लगाकर नागरिकों की रक्षा करने के लिए और हमेशा सहायता के लिए तैनात रहने के लिए आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अमित सिंह , सूरज राजभर , रोहित सिंह , प्रशांत दलाई , शालिनि चौहान , दानिश , रितेश , राज , आदर्श , शैलेश , आमोद , गौतम , श्रेया , श्रेयष व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे           |