मेंघावी छात्रों को मेडल और स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित

नौतनवां / महाराजगंज |     अशोका समाजिक सेवा समिति के तत्वाधान ने सोमवार को ग्राम चौतरवा में मेंघावी छात्रों को स्मृति चिन्ह और मेडल , फूल माला एवं जी0के0 का किताब से सम्मानित किया गया जिसमें ग्राम चौतरवा पोस्ट चड़लहा जिला महराजगंज के टापर छात्र रवि प्रताप वर्मा S/0 ओम प्रकाश वर्मा को C.B.S.E. बोर्ड के इन्टरमीडिएट में R.P.M. एकेडमी ग्रीन सीटी गोरखपुर में 96% मार्क पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसको सम्मानित किया गया और आनन्द मौर्य S/0 योगेन्द्र मौर्य ग्राम मुड़िला पोस्ट चड़लहा जिला महराजगंज ने इन्टरमीडिएट के C.B.S.E. बोर्ड में मार्डन एकेडमी नौतनवा ज़िला महराजगंज में 90.8% मार्क पाकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त करने पर उसको भी सम्मानित किया गया  |

अशोका समाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष डा. रामकेश मौर्य ने फूल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर टापर छात्रों को सम्मानित किये और समिति के सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी एवं बहुजन समाज पार्टी के नौतनवा विधानसभा के प्रभारी रामानुज मौर्य ने फूल माला एवं मेडल पहनाकर टापर छात्रों का हौसला बुलंद किये हरिश्चंद्र मौर्य एवं गणेश मौर्य ने जी0के0 का किताब से स्वागत किये और S.R.G. फाउंडेशन के चेयरमैन डा. पी.एम.मौर्य ने बच्चों को आगे पढ़ने की तैयारी के लिए जी0के0 का किताब एवं डायरी एवं फूल माला पहनाकर टापर छात्रों को बधाई दिये । और महेश मौर्य एवं प्रेम नारायण वर्मा ने पेन देकर सम्मानित किया , इस सम्मान समारोह के अवसर पर समिति के अध्यक्ष डा. रामकेश मौर्य ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं इन्हीं बच्चों में से कोई वैज्ञानिक बनेगा कोई इंजिनियर बनेगा और कोई डाक्टर बनेगा किसी महापुरुष ने कहा है कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पियेगा वो दहाड़ेगा और शिक्षा रुपी चाभी से हर विभाग के दरवाजे के ताले को खोला जा सकता है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यही बच्चे आगे चलकर एक नये अखन्ड भारत का निर्माण करेंगे इस सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश वर्मा , पुरूषोत्तम मौर्य , रमेश मौर्य , आशुतोष मौर्य , कमलेश मौर्य , धर्मेन्द्र चौरसिया , कृष्णानंद मौर्य , संजय वरूण , लक्षिमन मौर्य , राधेश्याम मौर्य , एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे  |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट