मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने लिया लाभ

ठाणे ।  ठाणे शहर के वंदना सिनेमा के समीप स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन  संस्कार सेवाभावी संस्था व रिद्धी सिद्धी केमिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया आयोजकों का कहना था कि इस कैंप का लाभ सैकड़ों लोगों को मिला सबसे अहम बात यह थी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के निमित्त यह आयोजन किया गया , इस बारे में जानकारी देते हुए मेगा मेडिकल कैंप के आयोजक रिद्धीसिद्धी केमिस्ट के मालक जितेंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय महान पुरुषों की याद में इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया , सबसे आम बात यह रही कि इस कैंप में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न तरह के रोगों से संबंधित रोगियों की जांच पड़ताल की इतना ही नहीं उन्हें बेहतर सलाह भी दिया गया

 इस अवसर पर जीतेेंद्र जैन, समीर पेडणेकर, हर्ष जैन, दिनेश जैन, चित्रलेखा जैन, कैलाश प्रजापती, गौरव जैन, महेश पटेल आदि ने मेडिकल कैंप को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया वही विशेषज्ञ डॉक्टरों का भी अहम सहयोग रहा जिस कारण मेगा मेडिकल कैंप 100% सफल हो पाया इस कैंप में डॉ. राजेश मढवी, त्वचारोग तज्ज्ञ, डॉ. शिरीष कुलकर्णी,ऑर्थो, प्रदीप हुले, ईएनटी पुष्कराज वर्तक, मनोरविकार तज्ज्ञ विक्रम वैद्य, जनरल फिजीशियन संजय कदम, नेत्ररोग तज्ज्ञ डॉ. श्रीहरी कर्वे, मधुमेहतज्ज्ञ पद्मजा कुलकर्णी, दंतविकार तज्ज्ञ राहुल घरड, अश्विनी पुण्यार्थी आदि नाम वंत चिकित्सकों ने विभिन्न तरह के रोगों की जांच पड़ताल की रेडक्रॉस सोसायटी के मॅनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विवेक लोलगे व राजेंद्र कवे व रेड क्रॉस सेसायटी की मॅनेजिंग कमिटी व कर्मचारियों के सहयोग के प्रति जितेंद्र जैन ने आभार व्यक्त किया  । 

वहीं  ठाणे जिला मेडिकल असोसिएशन के सचिव विजय सुराणा की ओर से मुफ्त दवा का वितरण रोगियों के बीच किया गया इस मेगा मेडिकल कैंप में विधायक संजय केलकर, भाजपा ठाणे शहर अध्यक्ष तथा विधायक निरंजन डावखरे,  गजानन महाराज मंदिर के श्री. जोशी आदि ने भी उपस्थिति दर्शा कर आयोजकों का मनोबल बढ़ाया जबकि मेडिकल कैंप के दौरान त्वचारोग, मधुमेह, कान, नाक, घसा, हड्डी जांच,  नेत्र तपासणी, किडणी आदि समस्याओं की जांच पड़ताल योग्य डॉक्टरों द्वारा की गई  |