रसड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लोगों में मास्क वितरित कर किया जागरूक 

बलिया / उमाकांत विश्वकर्मा |      बलिया जिले के रसड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए प्यारेलाल चौराहे पर मास्क वितरित कर लोगों को जागरूक किया , साथ ही यातायात नियमों के तहत हेलमेट लगाना , सीट बेल्ट इत्यादि के बारे में लोगो को जागरूक किया , बच्चों ने सभी गाड़ियों को रोक उनको मास्क पहनाया और यातायात नियमों के बारे में बताया कहा कि थोड़ी सी चूक भी हमारी जान को जोखिम में डाल सकती है इसलिए हर वक्त मास्क का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस फिर से पूरे देश में फैलना शुरू हो गया है और अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं बनी इसलिए बचाव ही इसका सबसे बड़ी दवा है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें , इस मौके पर मुख्य रूप से कौशल गुप्ता , कृष्ण कुमार सैनी , प्रगति तिवार , खैरुल बशर अंसारी , राहुल शर्मा , आकाश चौरसिया , प्रीति तिवारी , तस्लीम फातिमा , रितिका गुप्ता , शुभांशु शेखर पांडे , शिवम जायसवाल , शुभम पांडे , सूरज रावत , मुकेश गुप्ता , भवानी प्रसाद आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे    |