रसड़ा कोविड – 19 के चलते नहीं हुआ धार्मिक मंचन लेकिन जलाया गया रावण का पुतला

बलिया |      बलिया जिले के रसड़ा श्री नाथ बाबा मठ के ऐतिहासिक रामलीला का मंचन नहीं हुआ लेकिन रावण का पुतला दहन सोमवार की शाम 6:00 बजे किया गया आपको बता दें कि कोविड – 19 के चलते मेले में धार्मिक मंचन नहीं हो पाया और ना ही मेले में रौनक दिखी कुछ दुकानें लगी है जिसमें बच्चों के खेलने के लिए चरखी महिलाओं के लिए कुछ सामान और अन्य सामग्री की दुकानें लगी लेकिन मेले में दर्शकों की भीड़ नहीं थी लाखों की भीड़ लगने वाले मेले में कोविड – 19 के चलते हजारों लोगों की भीड़ भी नहीं दिख रही थी , दशहरे के दिन सभी मां दुर्गा की प्रतिमाएं रसड़ा का भ्रमण करते हुए रामलीला पार्क में पहुंची थी और वहां से होते हुए वह नदी में विसर्जन के लिए जाती थी इस दौरान लोगों की भीड़ खचाखच मेले में रहती थी लेकिन इस बार कोविड – 19 के चलते मेले में काफी सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन मेला कमेटी ने सोमवार को रावण का पुतला दहन किया गया जिसमें श्री नाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी , रसड़ा कोतवाल सौरभ कुमार राय , सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह , संजय जायसवाल , त्रिलोकी सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित नज़र जाए     |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा