राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पदाधिकारी -कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जीतने का मंत्र

 मतदान केंद्र पर रखे बारीकी से नजर 
ठाणे । पूर्व पालकमंत्री  एवं ठाणे जिले के प्रभारी  गणेश नाईक  ने नवी मुंबई को विकसित किया  बावजूद पिछले चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था  यह  पराजय मतदान यंत्र में गड़बड़ी के चलते हुआ था  ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिनिधि सहित मतदान यंत्र पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है ।
यह आवाहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने ने की है , जो यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान से बुधवार को काशीनाथ घाणेकर नाट्य गृह में  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग  द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संवाद साधते हुए  चुनाव में जीतने का मंत्र दे रहे थे  इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश नाईक, विधायक जितेंद्र  आव्हाड, विधायक संदीप नाईक, पूर्व सांसद संजीव नाईक, नवी मुंबई के महापौर जयंवत सुतार, ठाणे शहराध्यक्ष आनंद परांजपे, नवी मुंबई शहराध्यक्ष अनंत सुतार, भाईंदर के शहराध्यक्ष प्रकाश डुबोले, प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ नगरसेवक नजीब मुल्ला, नवी मुंबई के  पूर्व महापौर सागर नाईक, ठाणे- नवी मुंबई के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी नगरसेवक, महिला, युवक, युवती, विद्यार्थी, अल्पसंख्यांक, ओबीसी, सामाजिक न्याय विभाग आदि सेल के अध्यक्ष और सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित हुए थे ।
राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने बताया कि , ठाणे लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से पिछले चुनाव में संजीव नाईक का पराजय भले ही हुआ हो, लेकिन वे जागरूक सदस्य हैं  संसद कार्यकाल में उनके द्वारा रखे गए प्रस्ताव और मुद्दे से सभी मतदाता भलीभांति वाकिफ है  बावजूद इसके  हम कहां पर कमजोर पड़े थे, इस पर हमें गहरा मंथन करना चाहिए  नवी मुंबई को गणेश नाईक ने आदर्श शहर बनाया है ,जबरदस्त कार्य के बावजूद हार होने के पीछे मुख्य कारण मतदान यंत्र में गड़बड़ी  है ।
अभी 6 माह पहले गोंदिया भंडारा निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव में 700 बूथ पर मतदान यंत्र में खराबी होने की जानकारी मिली जिसके पश्चात जब निरीक्षण किया गया तब पता चला सभी वोट केवल एक ही पार्टी के पाले में गिर रहे थे जब तत्कालीन प्रत्याशी कुकडे ने निर्वाचन अधिकारी से चर्चा कर मतदान यंत्र बदलते हुए समय  बढ़ाया तो मतदान में प्रत्याशी कुकडे विजयी हुए ।
सो इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने मतदान यंत्र पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है क्योंकि अपना पराजय केवल मशीन में हुए गड़बड़ी के चलते ही हो सकती है  मतदान  के दिन सुबह 6 बजे मतदान केंद्र पर जाकर मतदान यंत्र की जांच करें आगे  व्हीव्हीपॅट के संदर्भ में  उन्होंने कहा कि,  मतदान यंत्र पर  मतदान करने के पश्चात जमा किए जाने वाले  चिट्ठी में से  50% चिट्ठियों की गणना करने की  मांग उन्होंने की है ।
 राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने भाजपा सरकार पर प्रहार  करते हुए कहा कि, वास्तविकता से दूर ले जाकर सुहावने सपने दिखाकर जनता के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया है शिवस्मारक व  इंदु मिल में बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक का काम  अभी तक किसी भी तरह की गति नहीं मिली है वैसे तो समुद्री महामार्ग हेतु गाजे-बाजे के साथ किया गया लेकिन उसके लिए जमीन संपादित नहीं किया गया है ।
जहां जमीन संपादित किया गया है वहां पर योग्य मुआवजा नहीं दिया गया है इसके अतिरिक्त धनगर और मराठा आरक्षण को लेकर भी गुमराह करने का काम भाजपा सरकार ने किया है जब धनगर समाज ने  बारामती पर  अनशन किया था ,उस वक्त  भाजपा के  तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष  और वर्तमान  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  ने धनगर  समाज को  यह आश्वासन दिया था कि,  यदि वह सत्ता में आते हैं  तो 1 सप्ताह के भीतर आरक्षण  देंगे ।  5 वर्ष पूरे होने को आ रहे हैं  लेकिन वह आश्वासन  अभी तक पूरे नहीं हो पाए हुए ।
इसी तरह हमारी सरकार ने मुस्लिम समाज को दिए गए रियायत और आरक्षण को इस सरकार ने दरकिनार किया है यही नहीं इस सरकार के  नोटबंदी के चलते ही  महाराष्ट्र में 100 लोगों को बैंक के लाइन में खड़े होकर अपनी जान गंवानी पड़ी रोजगार देने की भाषा मोदी ने की थी, लेकिन नोटबंदी के चलते तकरीबन 15 लाख  लोगों के रोजगार उन से छीन गए हैं  पिछले साढे चार वर्षों में 11998 किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी ।
कर्ज माफी की घोषणा तो की गई लेकिन 50% किसानों को भी उसका लाभ नहीं मिल पाया  वर्ष 2007 मे  350 करोड़ में खरीदा जाने वाला राफेल जहाज वर्तमान सरकार उसे 1660 करोड़ में फ्रांस से खरीद रही है और अनिल अंबानी के  रिलायंस कंपनी को ठेका दिया है , जिन्होंने कभी कागज के जहाज भी बनाया नहीं है, ऐसे में राफेल मामले की जांच होनी ही चाहिए ।