राजनीति में अजातशत्रु रहे अटल बिहारी वाजपेई :- संजय उपाध्याय 

भायंदर |        भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई शब्दों के अभूतपूर्व जादूगर थे , यही कारण था कि देश की करोड़ों जनता के लिए वे आज भी प्रेरणा स्त्रोत हैं राजनीति में अजातशत्रु के रूप में पहचाने जाते थे , उत्तर भारतीय जन सेवा संघ द्वारा विगत 17 वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित बंदर बाड़ी म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर एवं फ़्री मेडिकल टेस्ट कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए मुंबई भाजपा के महामंत्री संजय उपाध्याय ने उपरोक्त बातें कहीं , उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया , सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में पहुंचने वालों में मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले , उपमहापौर हसमुख गहलोत , सभापति मीना कांगडे , वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटिल , यशवंत कांगडे , नगर सेविका सानू गोहिल , नगरसेवक सचिन म्हात्रे , डॉक्टर प्रीती पाटील , जय शंकर पांडे , अजय सिंह , महेंद्र मौर्या , प्रद्युम्न शुक्ला , अभिषेक भटेहरा , शिखा भटेहरा , डॉ. आदित्य मानके , प्रशांत दलवी , महेंद्र शर्मा , विनय सिंह , वशिष्ठ तिवारी आदि का समावेश रहा , संस्था की तरफ से कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने किया तथा महिला अध्यक्ष रंजू राजेश झा ने आभार व्यक्त किया     |