रामपुर से आ रहे चार व्यक्ति कुंमशेरवा के पास मिले

सोनौली / महाराजगंज  ।    रामपुर से आ रहे चार व्यक्ति कुंमशेरवा के पास मिले कोरोना के कहर से जहां दिहाड़ी मजदूर से लेकर गरीब तबके के लोगों में खाने-पीने के तकलीफें बढ़ गए हैं ,  जिसको लेकर कई जगहों से लोग पैदल या सरकार के द्वारा चलाए गए साधनों से अपने गांव जा रहे हैं , ऐसे ही मामला महाराजगंज कुंमशेरवा सोनौली नगर पंचायत में प्रकाश में आया है , रामपुर से चलाए गए साधनों द्वारा आए कन्हैया प्रसाद जी के पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग रामपुर के किसी कंपनी में काम कर रहे थे कंपनी बंद होने के वजह से इन लोगों के पास खाने-पीने का पैसा नहीं था ।

चलाए गए साधनों से यह लोग छपवा बाईपास तक आए और वहां से पैदल कुंमशेरवा सोनौली नगर पंचायत तक आए , पूछताछ के दौरान पता चला कि 3 दिन से भूखे प्यासे थे कन्हैया प्रसाद जी ने कहा कि हमारे पास आम और बिस्किट है जो मैं घर के लिए ले जा रहा था कन्हैया प्रसाद जी ने आम और बिस्किट उन लोगों को खिलाएं और उन लोगों से नाम पूछा तो पता चला कि विजय, उमेश,गोपाल,दयालु,चारों नेपाल के नवल परासी के रहने वाले हैं ।

सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट