राशनकार्ड धारकों की सुनेंगें शिकायतें राशनिंग उपनियंत्रक

ठाणे |   राशनिंग दुकानों में यदि राशन को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है तो व्यक्ति सीधे राशनिंग विभाग के उपनियंत्रक से संपर्क साध सकते हैं फ परिमंडल के राशनिंग उपनियंत्रक नरेश वंजारी नेे लोगों से आवाहन किया है कि अंत्योदय राशनकार्डधारकों को १८ किलो चावल और १७ किलो गहूं मिलेगा गेहूं दो रुपए प्रति किलो और चावल तीन रुपए प्रति किलो मिलेगा जबकि प्राधान्य कुटुंब योजना के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति तीन किलो गेहूं दो रुपए प्रति किलो और चावल दो किलो तीन रुपए प्रति किलो मिलेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के पात्र लाभार्थियों के लिए अतिक्ति दो किलो गेहूं और दो किलो चावल का वितरण फ्री में किया जाएगा इन बातों की जानकारी देते हुए नरेश वंजारी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत भी कर दी गई है जबकि अधिकृत राशनिंग दुकानों प. ई – पॉस मशीन भी उपलब्ध करा दिया गया है जबकि आत्मनिर्भर भारत पैकेज अंतर्गत विस्थापित मजदूर , दैनिक मजदूर व बिना राशनकार्डधारकों को फ्री में चावल का वितरण किया जा रहा है इस योजना को जुलाई से अगस्त २०२० तक जारी रखा जाएगा 01.07.2020 से प्राधान्य कुटुंब लाभार्थी व अंत्योदय अन्न योजना राशनकार्ड धारकों को जुलाई महीने से नियमित अनाज चावल का वितरण किया जा रहा है योजना के तहत अब तक चावल 3992.022 मेट्रिक टन और गेहूं 6253.10 मेट्रिक टन का वितरण किया गया है जबकि  17.07.2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत चावल 57.912 मेट्रीक टन और गहू 76.981 मेट्रीक टन अनाज का भी वितरण किया गया है इन बातों की जानकारी देते हुए वंजारी ने कार्डधारकों से आग्रह किया है कि वे सरकारी योजना का लाभ उठाएं वितरण व्यवस्था में यदि किसी तरह का व्यवधान पैदा किया जा रहा है तो राशनकार्ड धारक हेल्पलाईन 022-25332657 पे संपर्क साध सकते हैं  |