रिक्शा चालक ने महिला के साथ कि मारपीट

ठाणे |      एक तरफ कोरोना का कहर है वही आये दिन महिलाओं के साथ कुछ न कुछ घटना घट रही है वही आज एक घटना मुंबई रेलवे में कार्यरत महिला मनजीत कौर भोसले ( काल्पनिक नाम ) के साथ घटित हुई बता दे कि वह विरार रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रही थी जहाँ अचानक बीच सड़क पर स्कूटी बंद पड़ गई जिसके कारण पीछे आ रहे रिक्शा चालक से कहा सुनी के दौरान रिक्शा चालक ने महिला के साथ गाली गलौज देना शुरू कर दिया जिसके बाद महिला ने उक्त रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में गई परंतु पुलिस वालों ने रिक्शा चालक की फोटो और रिक्शा का नं. लाने के लिए कहा जिसके कारण वश महिला निराश होकर पुलिस स्टेशन से निकलकर घर को चल पड़ी लेकिन जब महिला अपने सोसायटी के पास पहुंची तो वह रिक्शा चालक अपनी गाड़ी के साथ दिखाई दिया तो महिला ने पुलिस के मुताबिक रिक्शा चालक और रिक्शा की फ़ोटो निकालने लगी परन्तु यह देखकर बिना यूनिफॉर्म के चालक ने महिला का मोबाईल फोन छीनकर मारना शुरू कर दिया लेकिन वहां खड़े हुए लोगों ने बीच बचाव की जगह तमाशा देख रहे थे लेकिन महिला ने रिक्शा चालक की नियत सही नहीं देख उस युवक पर कृपाण निकालकर डरवाना चाही लेकिन वह फिर भी महिला के साथ मारपीट के साथ ही गुप्त अंगो को छूने की कोशिश करना चाह रहा था कि उससे पहले ही महिला ने अपनी बचाव के लिए कृपाण से वार कर दिया , इसके बाद में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भेज दिया गया जिसके बाद इसकी जानकारी ठाणे में गुरुनानक दरबार डोंगरीपाढ़ा गुरुद्वारा की अध्यक्षा माताजी दविंदर कौर को मिलते ही महिला को न्याय दिलवाने के लिए अपने समाज के लोगों के साथ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश शेट्टी से मुलाकात की और निरीक्षक ने महिला को न्याय दिलवाने के लिए कहा    |