महाराष्ट्र में एनसीपी ने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

मुंबई |  गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की इसमें सबसे महत्वपूर्ण नामों में बारामती से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और सतारा से छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले हैं ।
 खास बात यह है कि जिस अहमदनगर सीट को लेकर विवाद हुआ है उसके उम्मीदवार का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है ,लोकसभा चुनावों की पहली लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने जारी की इस दौरान विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे और प्रवक्ता नवाब मालिक, हेमत टकले भी मौजूद थे ।
लोकसभा  उम्मीदवार
बारामती सुप्रिया सुले
सतारा उदयनराजे भोसले
रायगढ़ सुनील तटकरे
ठाणे आनंद परांजपे
जलगांव गुलाबराव देवकर
बुलढाणा राजेंद्र शिंगणे
परभणी राजेश विटेकर
मुंबई उत्तर पूर्व संजय दिना पाटिल
कल्याण बाबाजी पाटिल
कोल्हापुर धनंजय महाडिक
लक्षद्वीप मोहम्मद फैजल
हातकणंगले (यह सीट एनसीपी ने स्वाभिमान पक्ष को दे दी है  ।