रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेल कोंच आइसोलेशन वार्ड का एसीएमओ ने किया निरीक्षक

महाराजगंज / नौतनवा |   नौतनवा मे एसीएम द्वारा सुबह करीब 10 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी रेल कोंच आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया इस दौरान एसीएमओ डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस रेल कोंच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है जिसमें कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन किया जाएगा आगे उन्होंने बताया कि जिले पर कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ने पर मरीजों को रखने के लिए इस रेल कोंच का उपयोग किया जाएगा  |

वहीं गोरखपुर रेलवे अधिकारी एडीएमई हिमांशु रंजन वर्मा ने बताया कि इस ट्रेन के 11 कोंच को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें एक 1 कोंच डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों के लिए सुरक्षित रहेगा एवं एक कोच में 16 तथा 10 कोंच में 160 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था बनाई गई आगे उन्होंने बताया कि इस कोच में बिजली पानी रेलवे के तरफ से रहेगा तथा भोजन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा कराया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से सुजॉय त्रिपाठी एसएससी कैरेज गोरखपुर , अजय कुमार श्रीवास्तव रेलवे हॉस्पिटल गोरखपुर , डॉ 0 रवि प्रकाश पांडेय , विनित मिश्रा , भागीरथी आदि लोग उपस्थित रहे ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट