मायावती की बन्द दुकान अखिलेश यादव ने चलवा दी : ब्रह्मस्वरूप सागर

मदनापुर के गांवों में ब्रह्म स्वरूप ने किया जनसंपर्क, रंगीन चौपाल में जनसभा
शाहजहांपुर ।  कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्म स्वरूप सागर ने बसपा पर भाजपा से मिलीभगत और टिकट बेचने का आरोप लगाया  उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बंद होती मायावती की दुकान एक बार फिर चलवा दी है  दलित तो वह पहले ही बेचती थीं  इस बार उन्होंने यादव और मुसलमानों का भी सौदा कर लिया है ।
ब्रह्म स्वरूप सागर ने सोमवार को मदनापुर क्षेत्र के गांव सिठौली, मोअज्जमपुर, खगिया नगला, पहाड़पुर, राजरायपुर, हुड़ियामुंडी, कलान, परौर और मदनापुर में जनसंपर्क किया रंगीन चौपाल में चुनावी सभा की इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है ।
दूसरी पार्टियां भाजपा की बी टीम के रूप में ही काम कर रही हैं यह सरकार नहीं बनाने वाली यह तो सिर्फ चुनाव बाद भाजपा के हाथ अपने सांसद बेच कर सरकार में हिस्सा लेने को तैयार हैं ब्रह्म स्वरूप ने बसपा का नाम लेते हुए उस पर टिकट बेचने का आरोप लगाया  इस मौके पर तसनीम अली खां, उमर खां उर्फ मुन्ने भाई, मो.अकील, राधेश्याम यादव, हाजी नबी आलम, जगदीश कुशवाहा, सुहेल बेग, दौलतराम एडवोकेट, मुजीब उर रहमान, गुलजार अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे जनसंपर्क में हरनाम सिंह कुशवाहा, डा.वेद प्रकाश शर्मा, बैजनाथ सिंह साथ रहे ।