लाखों के मादक पदार्थ के साथ तीन पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर 

ठाणे |      ठाणे के अपराध प्रकोष्ठ की वागले यूनिट के अधिकारियों ने लाखों के मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तीनों के पास से एस.एल.डी. पेपर , एमडी , चरस , गांजा सहित छह प्रकार के पादक पदार्थों को बरामद किया गया है मिली जानकारी के अनुसार ठाणे अपराध प्रकोष्ठ वागले यूनिट पांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोडके को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाणे में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी करने के इरादे से आने वाले हैं इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक घोडके मार्गदर्शन में जाल बिछाकर तस्कर पहले भिवंडी निवासी अयूब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया , उसकी निशानदेही पर अन्य दो मुंबई के अंधेरी निवासी हुसेन रजानी और चेंबूर निवासी नेैश उर्फ नबी शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया , गिरफ्तार आरोपियों से एम.डी. , एलएसडी , चरस , गांजा सहित छह प्रकार के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं पुलिस के मुताबिक जब्त मादक पदार्थ की किमत सात लाख 78 हजार 810 रुपए बताई गई है गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने 17 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है    |