लॉकडाउन के बीच एच.पूर्व विभाग का शानदार प्रदर्शन

मुंबई |     कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई महीने से चल रहे लॉकडाउन के बावजूद , बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग के अनेक वार्डों में सुंदर नियोजन तथा सराहनीय प्रयासों के चलते बच्चों को न सिर्फ अबाधित शिक्षा दी जा रही है बल्कि शासन द्वारा मिलने वाली हर सामग्री उन तक पहुंचाई जा रही है पश्चिमी उपनगर के एच.पूर्व विभाग में इसी तरह का सुंदर नियोजन तथा सराहनीय प्रयास देखने को मिल रहा है शिक्षणाधिकारी महेश पालकर , उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे तथा अधीक्षक अशोक मिश्रा के मार्गदर्शन में एच.पूर्व विभाग की प्रशासकीय अधिकारी छाया सालवी तथा विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया के कुशल नेतृत्व में यहां के सभी माध्यम की शालाओं में सुनियोजित तरीके से बच्चों को प्रभावी शिक्षण दिया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पालकों के माध्यम से बच्चों को पुस्तकें , तंदुल हरा भरा दाल , वर्कशीट्स आदि पहुंचाई जा रही है वार्ड के सभी माध्यम के स्कूलों में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए अनेक प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आरंभ की गई हैं चित्रकला , हस्तकला , संगीत कला , निबंध , भाषण आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया , ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षण से वंचित बच्चों को बालक मित्र पढ़ाने का काम कर रहे हैं प्रभात कॉलोनी के वंचित बच्चों को बालक मित्र द्वारा सराहनीय तरीके से पढ़ाया जा रहा है शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे शिक्षण कार्य का पूरी सक्रियता के साथ ऑनलाइन निरीक्षण किया जा रहा है यहां के अनेक शिक्षक राज्य स्तर पर यूट्यूब चैनल पर व्याख्यान दे चुके हैं यही कारण है कि वार्ड के अनेक शिक्षकों को अनेक प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं समय – समय पर पालकों को भी मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित किया जा रहा है राष्ट्रीय त्योहारों तथा महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है कुल मिलाकर लॉकडाउन के बावजूद वार्ड के सभी स्कूलों द्वारा समर्पित तरीके से बच्चों को सराहनीय शिक्षा देने का काम किया जा रहा है      |