लॉकडाउन में 1500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती

ठाणे | ठाणे गुरुवार से ठाणे में 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू हुआ है इसे सख्ती से लागू करने के लिए ठाणे पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद नजर आ रही है ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने ठाणे मनपा क्षेत्र में 1500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की फौज तैनात किया है , पुलिस ने एक जुलाई बुधवार से शहर में अपने हिसाब से व्यू रचना तैयार की है और शहर के सभी इंट्री पॉइंट और अंतर्गत रास्तो के प्रवेश द्वार पर तैनात दिखी इन इंट्री पॉइंट को बाम्बू बैरिकेड लगाकर तकरीबन 50 अधिक स्थानों पर नाकाबंदी किया है साथ ही 1500 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी तैनात किए गए है जो भी इस लोक डाउन का उल्लंधन करेगा उस पर दंडात्मक करवाई की जाएगी , ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले परीमंडल एक और परी मंडल पांच में करीब 55 स्थानों में नाकाबंदी किया है साथ ही इन परिसरों को सील कर दिया है । मनपा क्षेत्र में लागू होने 10 दिनों के लोकडाउन में पाबंदी होगी,सिर्फ जीवनावश्यक सामानों के अलावा अन्य सामानों की खरीदने और बेचने पर पूरी तरह बंध किया गया है पूर्ण सुरक्षा कवच के साथ पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को मुस्तेद किया गया है इन्हें फेस मास्क, फेस शील्ड, हेण्डग्लोवज,सेनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया है सभी पुलिस कर्मियों को नागरिको से दो गज दूर रहकर करवाई करने का निर्देश दिया गया है ।