लोक अदालत में 17 करोड़ 64 लाख के विवादित मामलों का होगा निपटारा 

ठाणे |       ठाणे और पालघर जिले में आयोजित किए गए लोक अदालत में 17 करोड़ 64 लाख रुपए के विवादित मामलों का निपटारा किया गया बता दे कि यह जानकारी जिला विधि सेवा प्राधिकरण की तरफ से दी गई है जिला विधि प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि लोक अदालत में एक हजार 299 मामलों को निपटारे के लिए लाया गया था ,  इनमें से मोटर दुर्घटना प्राधिकरण के 172 दावों में 12 करोड़ 47 लाख रुपए का समझौता हुआ , इसी तरह पालघर , कल्याण और वसई में हुए सड़क हादसों के मामलों की सुनवाई बीते कई सालों से मोटर प्राधिकरण के समझ चल रही थी , मंगलवार को आयोजित लोक अदालत में इन क्षेत्रों के मामले सुनवाई के लिए लाए गए , जिसमें 16 करोड़ पर समझौता हुआ और सभी मामलों का निपटारा कर दिया गया    |