वंचित विद्यार्थियों को पढ़ाने में जुटा पी उत्तर विभाग 

मुंबई |      बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के निर्देशन में ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है परंतु कुछ बच्चे मोबाइल न होने के कारण ऑफलाइन शिक्षा बालक मित्र व पालक मित्रों द्वारा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में इन बच्चों को पालक मित्र और बालक मित्र के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है पी. उत्तर विभाग की प्रशासकीय अधिकारी सुरेखा खैरमोडे के मार्गदर्शन में वंचित बच्चों को शिक्षा दी जा रही है रानी सती मनपा शाला के बच्चों को प्रदीप गुप्ता नामक बालक मित्र पढ़ाने का सराहनीय काम कर रहा है स्कूल की शिक्षिका सीमा शेख तथा इनरव्हील ऑफ रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट कविता अग्रवाल तथा सचिव किन्नी कौल के संयुक्त प्रयासों से अनेक वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है विभाग निरीक्षिका कल्पना उम्बरे ने विजिट कर पालक मित्र और बालक मित्रों का हौसला बढ़ाया    |