विकास नाम की चिड़िया उड़ चुकी है  –  कांग्रेस प्रत्याशी संजय घाड़ीगांवकर 

  ठाणे । ठाणे शहर को जहाँ स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो रही है वही कोपरी – पांचपाखड़ी क्षेत्र का विगत 15 वर्षों से कोई विकास ही नहीं हुआ है , इस विधानसभा से विकास नाम की चिड़िया उड़ चुकी है  , और इस बात को ठाणेकर भली-भांति जानते हैं  कि, पिछले डेढ़ दशक से सही मायने में विकास किसका हुआ है , यह बडा़ आरोप 147 को कोपरी – पाचं पाखाडी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी संजय घाड़ीगांवकर ने  बुधवार को हिंदी पत्रकारों को दिए गए एक साक्षात्कार में लगाया है  ।
 आगे उन्होंने यह भी कहा कि  शिवसेना ने ठाणेकरो  के कोहनी में गुड लगा कर रखा है जिसे केवल देखा जा सकता है उसका सेवन नहीं किया जा सकता है ,  कांग्रेस प्रत्याशी संजय घाड़ीगांवकर  ने बताया कि विगत 25 वर्ष से ठाणे  मनपा में शिवसेना की सत्ता है,  10 वर्ष से एकनाथ शिंदे यहाँ के विधायक है और विगत पांच वर्ष से ठाणे के पालक मंत्री भी है , बावजूद इसके विकास लापता हैं,  घाड़ीगांवकर ने यह भी बताया कि, ठाणे के किशननगर क्षेत्र में कलस्टर के नाम पर पालक मंत्री द्वारा जुमलेबाजी ही की जा रही है , उन्होंने आरोप लगाया की अगले पांच वर्ष तक तो ठाणे शहर में कलस्टर योजना लागू होने की दूर -दूर तक संभावना नजर नहीं आ रही है  |
   कांग्रेस के कोपरी पाचंपाखाडी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी घाड़ीगांवकर का कहना है कि, यहां पर लोगों के पास रोजगार नहीं हैं , ठाणे से लोग मुंबई अथवा अन्य शहरों में पलायन कर रहे हैं , ववर्तमान विधायक के पिछले घोषणा पत्र पर अगर नजर डाले ,तो एक कार्य भी उन्होंने नहीं कराया है , ठाणे के कोपरी -पांचपाखड़ी क्षेत्र में न तो कोई अच्छे स्कूल ही हैं   ।
 इस क्षेत्र में  अस्पताल का भी अभाव  बना हुआ है , ठाणे के पूर्वी क्षेत्र से पश्चिम छोर की तरफ  स्टेशन के समीप उड़ान पुल बनाने की मांग विगत 25 वर्षों से जनता द्वारा की जा रही है , मगर विधायक शिंदे सिर्फ आश्वाशन ही देते रहते हैं , जबकि मनपा के हर बजट में इसका उल्लेख भी किया जाता है |
तो वही वागले के  इंदिरा नगर क्षेत्र का विकास भी नहीं किया गया है , इस क्षेत्र में अच्छा सड़कों की जरुरत है , जबकि केंद्र तथा राज्य दोनों जगह ही बीजेपी की सरकार है , जबकि इस क्षेत्र के विधायक एकनाथ शिंदे विगत पांच वर्ष से ठाणे के पालक मंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री है , मगर इसके बाद भी दो दशकों की मांग के बाद भी कोपरी पुल  की चौड़ाई बढ़ाई नहीं गई थी |
ठाणे में उत्तर भारतीय भवन बनाने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी घाड़ीगांवकर ने बताया कि,  वे उत्तर भारतीय भवन बनाएंगे लेकिन उसके पहले न सिर्फ उत्तर भारतीयों के लिए बल्कि सभी धर्म और जातियों के हेतु अच्छे स्कूल ,अच्छी अस्पताल और उन्हें अच्छा रोजगार उपलब्ध कराएंगे , घाड़ीगांवकर ने यह भी कहा कि विधायक  अपने कार्य क्षेत्र का विकास करता है लेकिन यहां तो पिछले कई वर्षों से लोगो को लालीपाप दिया जा रहा है , जिसके बारे में जनता जान चुकी है और अब परिवर्तन की पूरी तैयारी में है ।