महायुति  मतदाताओ को दिखा रही है झूठे सपने – विक्रांत चव्हाण

ठाणे । ठाणे में पिछले कई वर्षों से शिवसेना का सत्ता है लेकिन आज भी ठाणे करो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिसके जिम्मेदार शिवसेना और  भारतीय जनता पार्टी की सरकार है , यह मानना है 146 ओवला -माजिवाड़ा विधानसभा के  कांग्रेस  प्रत्याशी विक्रांत चव्हाण का है , जिन्होंने मंगलवार को कई पत्रकारों को दिए गए एक इंटरव्यू में कही ।
  आपको बता दें कि, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत चव्हाण का सीधा मुकाबला शिवसेना के उम्मीदवार और पूर्व विधायक प्रताप सरनाईक से है , विक्रांत चव्हाण ने बताया कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ओवला – माजिवाड़ा -सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी , उन्होंने दावा किया हैं कि, पिछले 2014 के विधानसभा  चुनाव में शिवसेना के प्रताप सरनाईक हारते -हारते बचे थे , उन्होंने बहुत कम अंतर से ही बीजेपी के संजय पांडे को हराया था |
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत चव्हाण का  कहना हैं कि, ठाणे में शिवसेना क्लस्टर के नाम पर गरीब और पिछड़े वर्ग को भ्रमित कर रही है , ठाणे शहर में जिस कछुआ रफ़्तार से कलस्टर पर काम हो रहा है , इस तरह तो दशकों भी बीत जायेगें ,और निर्माण कार्य शुरु भी नहीं हो सकेगा , उन्होंने  आगे यह भी कहा कि, ठाणे में मेट्रो चलाने से ,घोडबंदर रोड के यातायात की समस्या सुलझने वाली नहीं है , इसके लिए घोड़बंदर रोड के समांतर ही दूसरी सड़क बनाना पड़ेगा , इसी तरह से घोडबंदर रोड पर गायमुख तथा फाउंटेन के निकट दो अलग -अलग सबबे बनाना भी जरुरी हैं |
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत चव्हाण ने बताया कि, ठाणे शहर में एलिवेटेड मेट्रो बनाने से यातायात समस्याएं और बढ़  गई है,  इसलिए अब आगे भूमिगत मेट्रो बनाना ही उचित होगा , उन्होंने कहा कि मुंबई में चल रही मेट्रो भी कांग्रेस सरकार की ही देन है , जिसका श्रेय अब मौजूदा सरकार ले रही है ।
 कांग्रेस के चव्हाण ने मौजूदा राज्य सरकार के कामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय मुद्दों को सामने लेकर आम जनता का ध्यान महंगाई आदि से हटाना चाहते हैं , आज ठाणे में अच्छे स्कूल नहीं है और ठाणे में हिंदी स्कूलों  की कमी है , अच्छे  सिविल अस्पताल की कमी है , सड़क पर भूमिगत बिजली के तार  नहीं होने से हादसे होते रहते हैं , शहर में एमआईडीसी जोन की जरुरत है |
 कांग्रेस  प्रत्याशी विक्रांत चव्हाण का कहना है कि, सत्ताधारी बीजेपी तथा सेना के नेता सब्ज बाग़  दिखाने का  ही काम पांच वर्ष तक करते रहे हैं यही नहीं सरकार है कि मुंबई ठाणे -कल्याण वसई में जल यातायात शुरु किये जाने का सपना भी दिखा रही है |