विधायक संजय केलकर ने किया रिक्शा चालकों का मदद 

ठाणे |        वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सरकार के द्वारा लगे लॉकडाउन के कारण रिक्शा चालक बेरोजगार हो गए है जिसके कारण रिक्शा चालक कई महीनों से इनका व्यवसाय बंद था और अब शुरू होने के बावजूद भी पहले के जैसा व्यवसाय नही है साथ ही अधिक लोगों का रिक्शा कर्ज पर होने के कारण रोजाना केवल जीवनयापन के लिए ही कमाई हो पाती , जिसे देखते हुए विधायक केलकर ने ठाणे जनता सहकारी बैंक से 50 हजार रुपये मैनेजमेंट से बातचीत कर कुछ रिक्शा चालकों को कर्ज उपलब्ध करवाया और इस विकट परिस्थिति में विधायक केलकर के सहयोग से कर्ज पाने के लिए रिक्शा चालकों ने आभार व्यक्त किया साथ ही सभी रिक्शा चालकों को कर्ज मिलने को लेकर कामगारों के हक की लड़ाई के लिए लड़ने वाले भाजपा सचिव दत्ता घाडगे ने रिक्शा चालकों के लिए इस विषय पर विधायक केलकर को बार बार अवगत भी कराया था , इस अवसर पर मनोहर औताडे , गोविंद बाबर , महेश औताडे , लक्ष्मण गिड्डे , सुनील पाटील , बबन जाधव उपस्थित रहे     |