विधायक संजय केलकर ने ट्रक टर्मिनल की कि मांग 

ठाणे |      ठाणे शहर में विकास कार्य किये जा रहा है लेकिन इस विकास कार्यो में मेट्रो , व अन्य विकास कार्यो में यातायात सम्बंधित कई कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है और ठाणे शहर वासियोंको यातायात चलने में सड़के भी काम पड़ रही है और इस समस्या से लोगो को निजात मिले जिसके लिए विधायक संजय केलकर ने मनपा से आरक्षित भूखंडो पे ट्रक टर्मिनल बनाने की मांग की है और इस मुद्दे को लेकर संजय केलकर लगातार प्रशासन से मांग भी कर रहे है और उनका कहना है कि मै इस इस मुद्दे को लेकर मनपा आयुक्त के साथ 4 साल से बैठक कर रहा हु लेकिन इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और उन्होंने सत्ताधारी पार्टीयों तथा प्रशासन की ओर ईशारा करते हुए कहा कि इन भूखंड को श्रीखंड न किया जाए और इस पर जल्द ही ट्रक टर्मिनल का कार्य शुरू किया जायेगा , और उन्होंने मनपा को यह संकेत दिया कि यदि वे इस कार्य को करने के लिए सक्षम नहीं है तो हम जान सहयोग की सहायता से यहां ट्रक टर्मिनल बनवाएंगे और  उनका कहना है कि इस ट्रक टर्मिनल पर लगभग 500 वाहनों की पार्किंग होने वाली है जिससे यातायात समस्या से लोगों को निजात मिलेगी और प्रशासन को अवैध पार्किंग रोकने में भी मदद मिलेगी एवं उन्होंने यातयात जाम कम करने के लिए स्व. मिनताई ठाकरे उड़ान पुल को दो तरफा खोलने के लिए अपील की और गांवदेवी वाहनतल तथा मासुन्दा तलाव सुशोभिकरण करने की मांग की साथ ही स्मार्ट सिटी योजना की तहत आंतरिक कार्यों को गति देने , वाहन तल , गतिरोधक तथा यातायात जाम की समस्या को कम करने के लिए मनपा के अधिकारियों तथा यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा यातायात से जुड़ी सभी समस्याओं पर चर्चा की और समस्याओं के निवारण के लिए अपने सुझाव भी दिए      |