सुप्रयास फाउंडेशन ने किया 250 हेल्थ केअर वाॅरियर्स को सम्मानित

ठाणे |        जनकल्याण के कार्यों में समर्पित अग्रणी सामाजिक संस्था सुप्रयास फाउंडेशन द्वारा ठाणे मनपा के कलवा स्थित राजीव गाँधी मेडिकल काॅलेज व छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में आयोजित समारोह में कोरोना काल की दोनों लहरों से लेकर अब तक नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 250 हेल्थ केअर वाॅरियर्स को सम्मानित किया गया तथा संस्था की संस्थापक / अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल के संयोजन व राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज – अस्पताल के डीन डॉ. बी.एस.जाधव की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सम्मान मूर्तियों को ऑलिविया कंपनी के सौजन्य से गिफ्ट हैंपर्स प्रदान कर गौरवान्वित किया गया      |

बता दे कि इस अवसर पर सुमन अग्रवाल ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह न कर पूरी तन्मयता से जनसेवा में जुटे रहे डॉक्टरों , नर्सों , हेल्थ वर्करों , पुलिसकर्मियों , विविध विभागों के सरकारी – अर्ध व गैर सरकारी अधिकारियों-कर्मियों , समाजसेवकों सहित विविध सामाजिक संगठनों के सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए उनकी ईमानदारी , परिश्रम और कर्मठता को सहृदयता से सलाम किया गया , इस कार्यक्रम में कलवा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राजू शेट्टी , नीठामगर वंदना शेट्टी , सागर सालुंखे , डॉ.राजेश आढ़ाव , डॉ.मेहुल ठक्कर , डॉ.सुचिता मेश्राम , डॉ.सुनीता उबाले , डॉ. सेनापति , डॉ. योगेश शर्मा , डॉ. कामखेड़ेकर , कलवा कांग्रेस के कार्याध्यक्ष विजय खेड़ेकर , मुर्शीद शेख , मुनावर खान , एम. एम. आगा , विनय शाह समेत कई डाॅक्टर , नर्स , हेल्थ वर्कर्स , समाजसेवी , कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता , कोरोना-योद्धा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *