विमान के उड़़ान लेने के बाद आई खराबी अटके रहे ठाणे मनपा के ४० नगरसेवक

ठाणे | ठाणे के 40 नगरसेवक विमान में अटकने का मामला सामान आया है, इस बारें में जानकारी देते हुए शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहुँच कर जब सभी नगरसेवक गो एयर की विमान क्रमांक जी-8, 319 में बैठे और विमान टेक ऑफ किया तो विमान में कोई खराबी नहीं थी |
लेकिन अचानक 40 मिनट के बाद विमान में खराबी आ गई , इसकी जानकारी पायलेट ने यात्रियों को दी , लेकिन क्या मुख्य कारन खराबी का है , इसकी जानकारी नै मिल पा रही थी |
जिससे विमान में बैठे सभी यात्री हैरान और परेशान हो गए. हलांकि तत्काल पायलेट से सुझबुझ दिखाते हुए विमान को निचे उतारने का निर्णय लिया. जिसके फिर से मुंबई एयर पोर्ट पर विमान की लैंडिंग की और फिर दुसरे विमान में यात्रियों को बैठाया गया , जिसके बाद उनका विमान दोपहर को पौने तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. लेकिन इन सभी के लिए करीब दो घंटे का समय बर्बाद हुआ |
ठाणे के शिवसेना सांसद राजन विचारे की तरफ से ठाणे के शिवसेना के नगरसेवक और परिवहन समिति के कुल 40 से 45 लोगों को संसद का कामकाज दिखाने के लिए एक दौरा का आयोजन किया था |
 इसके लिए बाकायदा विमान का टिकट उपलब्ध कराया गया था. सभी नगरसेवक गुरुवार की सुबह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे , हलांकि संसद का शीतकालीन अधिवेशन शुरू होने के कारण इन नगरसेवकों के साथ स्वत : राजन विचारे मौजूद नहीं थे , साथ ही महिला नगरसेवकों का पहले ही दौरे पर जाकर आ गया था , इसलिए इन नगरसेवकों में महिला नगरसेवकों का भी समावेश नहीं था |