विश्वकर्मा महासभा ने गरीबों की मदद को बढ़ाया हाथ ठंड से बचाव हेतु बांटे कंबल 

चकिया |       ठिठुरती हुई ठंड में अगर गर्म कपड़े का सहारा ना हो तो शरीर कंपकंपा जाती है हमारे आसपास ऐसे बहुत से वंचित और जरूरतमंद है जो पर्याप्त संसाधन ना होने से पहनने के कपड़े तक की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं ऐसे लोग सर्दियों में खुले आकाश के नीचे ठिठुरने को मजबूर होते हैं ऐसे ही गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज दरेखू स्थित सतगुरु लान में गरीब और जरूरतमंद लोगों में सैकड़ों कंबल का वितरण किया गया , इस अवसर पर उन्होंने कहा गरीब और जरूरतमंदों की तन मन धन से सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है क्योंकि परोपकार और परमार्थ से बड़ा कोई पुण्य नहीं है त्याग दान और निष्काम सेवा में ही जीवन की सार्थकता है इसलिए हम सभी को अपने जीवन में परोपकार अवश्य करना चाहिए , उन्होंने आह्वान किया कि परमात्मा ने जिन्हें सुख समृद्धि दी है वह दान का भाव रखें और असहायो की मदद करें , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर राम किशोर शर्मा बेहद , चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा , श्याम बिहारी विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा , विजय विश्वकर्मा , पत्रकार सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , फौजी श्याम लाल विश्वकर्मा , कैप्टन विजय बहादुर विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , रामअवतार विश्वकर्मा , विष्णु विश्वकर्मा , मदन मोहन विश्वकर्मा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे    |