विश्वकर्मा महासभा ने सामाजिक एकजुटता पर किया मंथन

नारायणपुर |     ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में सामाजिक एकजुटता हेतु चलाए जा रहे व्यापक संपर्क के दौरान आज नारायणपुर के ग्राम सभा पकड़ी स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर हरिराम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में समाज की एकजुटता पर गंभीर मंथन किया गया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सामाजिक एकजुटता हेतु अविस्मरणीय एवं विशिष्ट योगदान करने वाले प्रबुद्ध जनों का आह्वान करते हुए कहा की सामाजिक परिवर्तन हेतु मौजूदा समय में सामाजिक एकजुटता की सख्त आवश्यकता है उन्होंने कहा संगठित समाज की अपनी एक अलग पहचान होती है समाज को अपने निजी स्वार्थ के लिए बांटकर कमजोर करने वाले तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता है तथा भागीदारी के अधिकार को हासिल करने के लिए समाज के बिखराव को हर हाल में रोकना होगा अध्यक्षता कर रहे हरिराम विश्वकर्मा ने कहा हमें सामाजिक रुप से संगठित दूसरे समाज के लोगों से सीखना चाहिए और हर हाल में एकता की ताकत को मजबूत बनानी चाहिए इस अवसर पर डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , दिलीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे     |