विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से समाज को लाभान्वित कराने हेतु बैठक

 वाराणसी । ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में आज शाम को लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में समाज की एक बैठक को संबोधित करते हुए  राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए समाज के लोगों  को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया तथा इस अवसर पर सैकड़ों लोगों के आवेदन प्रपत्र भरे गए उन्होंने योजना के बाबत जानकारी देते हुए बताया की इस योजना के तहत लोहार बढ़ई स्वर्णकार सहित 8 विधाओं के परंपरागत पेशे से जुड़े  कारीगरी के काम करने वाले दस्तकारों को लाभान्वित किया जाएगा ।
चयनित लाभार्थी को  6  दिवस का अल्पकालिक प्रशिक्षण जिला उद्योग केंद्र की ओर से दिया जाएगा प्रशिक्षण अवधि के दौरान श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से धनराशि दी जाएगी तथा प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र एवं टूल्स किट प्रदान किया जाएगा तथा रोजगार के विकास हेतु ऋण की सुविधा भी दिलाई जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से बचाऊलाल विश्वकर्मा भैरो विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा राम किशुन विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा भरत विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा मोहित विश्वकर्मा  मनजीत विश्वकर्मा सुजीत विश्वकर्मा माता प्रसाद विश्वकर्मा राम अवध विश्वकर्मा विक्रांत विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा इंद्रजीत सेठ विजय विश्वकर्मा योगेश विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे |