विश्वकर्मा स्वाभिमान संगोष्ठी में एकजुटता का आह्वान 

सकलडीहा |     मौजूदा समय में लाेग एक – दूसरे से दूर होते जा रहे हैं आपस में बटा हुआ समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता इसलिए सामाजिक एकजुटता अति आवश्यक है यह विचार ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में सकलडीहा विधानसभा की नई बाजार स्थित चंद्रिका विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित विश्वकर्मा एकजुटता स्वाभिमान सम्मेलन में वक्ताओं ने व्यक्त किया , संगोष्ठी में वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता के लिए नवयुवकों को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज बुद्धिमान ईमानदार होशियार और मेहनती होने के बावजूद भी दिन – ब – दिन पिछड़ता जा रहा है तथा असंगठित होने के कारण अपनी सामाजिक पहचान और गौरव को खोता जा रहा है उन्होंने कहा समाज के सर्वांगीण विकास का प्रमुख आधार सामाजिक एकता है संगठित समाज की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता किंतु जहां एकता नहीं है वह समाज प्रगति और समृद्धि प्राप्त नहीं कर सकता है तथा अपने सम्मान स्वाभिमान और गौरव को भी कायम नहीं रख सकता है उन्होंने समाज के आर्थिक विकास एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुटता और शिक्षा पर विशेष बल देते हुए सरकार से उत्तर प्रदेश में शिल्प कला बोर्ड के गठन की मांग की है इस अवसर पर हस्तशिल्प पहचान पत्र हेतु आवेदन फार्म का भी वितरण किया गया‌ , संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा माता के हृदयाघात से आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं मृत आत्मा की सद्गति व शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत विश्वकर्मा , डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , सुरेंद्र विश्वकर्मा , मदन मोहन विश्वकर्मा , अनिल विश्वकर्मा , सुरेश प्रताप विश्वकर्मा , कोमल विश्वकर्मा , संदीप विश्वकर्मा , अनूप विश्वकर्मा , कृष्णदेव विश्वकर्मा , विकास विश्वकर्मा , महेश विश्वकर्मा , जगदीश विश्वकर्मा , सियाराम विश्वकर्मा , मंगला प्रसाद विश्वकर्मा , श्याम सुंदर विश्वकर्मा , भुवनेश्वर विश्वकर्मा , रामचंद्र विश्वकर्मा , लाल बिहारी विश्वकर्मा , भुवन विश्वकर्मा , कैलाश विश्वकर्मा , अंगद विश्वकर्मा , विजेंद्र विश्वकर्मा , परमानंद विश्वकर्मा , बबलू विश्वकर्मा , दिनेश विश्वकर्मा , सनी विश्वकर्मा , विष्णु विश्वकर्मा , घनश्याम विश्वकर्मा , हनुमान विश्वकर्मा , रामनारायण विश्वकर्मा , कौशल विश्वकर्मा , मदन सिंह , विवेक विश्वकर्मा , गोविंद विश्वकर्मा , रामजी विश्वकर्मा , रामलाल विश्वकर्मा , सुधीर विश्वकर्मा , राहुल विश्वकर्मा , अजय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे     |