शुरू हुआ दिवाळी फराळ बिक्री केंद्र

ठाणे ।  ठाणे शहर की महिला शक्ति को आर्थिक तौर पर सबल बनाने के लिए महिला विकास परिवार गृह उद्योग द्वारा अनेक तरह की पहल की जा रही है , इसी क्रम में महिला विकास परिवार की पहल पर ठाणे शहर के माजीवाड़ा में दिवाली के निमित्त फरार बिक्री केंद्र का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक संजय केलकर के हाथों किया गया , इस अवसर पर भाजपा ठाणे शहर अध्यक्ष निरंजन डावखरे भी उपस्थित थे  केलकर ने फरार बिक्री केंद्र शुरू करने से लिए सचिन शिनगारे की सराहना की , विदित हो कि भाजपा पदाधिकारी सचिन शिनगारे महिला समीकरण के लिए विविध तरह के आयोजन करते रहते हैं , महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने लिए वे प्रयासरत हैं इसी क्रम में महिला विकास परिवार के माध्यम से  गृह उद्योग को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है उनके द्वारा अनेक तरह के घरेलू उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं इसी क्रम में दिवाली को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फरार बिक्री केंद्र की शुरुआत की है ।  

इस तरह का प्रयोग वे पहले भी कर चुके हैं जिसे अच्छी खासी सफलता मिली थी इसी से प्रेरित हो उन्होंने इस बार भी फराल बिक्री केंद्र माजिवाडा में शुरू किया , फरार बिक्री केंद्र उद्घाटन के अवसर पर विधायक संजय केलकर के साथ ही भाजपा ठाणे जिला अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे भी मौजूद थे इस अवसर पर परिवहन सदस्य विकास पाटील, संजय पाटील, सारंग मेढेकर, पंढरीनाथ पवार, हेमंत म्हात्रे, तन्मय भोईर, जितेंद्र मढवी, मत्स्यगंधा पवार, सौ. समीरा भारती व अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे सचिन शिनगारे ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।