संक्रमण से बचाव के लिए नगर पंचायत गोला ने कराया आधुनिक तरीके से सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे

गोला / गोरखपुर । जोखन प्रसाद  । कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रहे महामारी की रोक थाम के लिए शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरूवार को नगर पंचायत गोला चेयरमैन लालती देवी की देख-रेख में सभी सार्वजनिक स्थलों गली मोहल्ले के मकान आदि पर आधुनिक तकनीक अपनाकर सोडियम हाइपोक्लोराइटस्प्रे कराया गया , नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नगर की साफ सफाई की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दिया जा रहा है पब्लिक से जुड़े हुए एक एक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे किया गया ।

नगर पंचायत गोला द्वारा सुरक्षा और सतर्कता को ध्यान में रखते हुए उपनगर के सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा हर सार्वजनिक स्थलों को सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे किया जा रहा है , जिससे संक्रमण नफैलै और साथ ही साथ नगर पंचायत के लोगों द्वारा यह अपील किया जा रहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेन्स  को बनाए रखें सतर्कता ही बचाव है , इस संबंध में नगर पंचायत गोला के अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सीमित संसाधन में आधुनिक तरीके से एक बड़ा प्रयास किया गया है  ।

जिसमें जिला प्रशासन का बहुत ही बड़ा सहयोग रहा है , आगे बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व प्रभारी अधिकारी नगर निकाय  गोरखपुर राजेश सिंह द्वारा नगर पंचायत गोला को सेनीटाइजर स्प्रे करने हेतु 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध कराया गया है  , नगर पंचायत गोला में पहले सफाई कर्मचारियों द्वारा पीठ पर लाद करके पूरे नगर पंचायत में स्प्रे कर रहे थे जो अब टैंकर में मशीन द्वारा आधुनिक तकनीक अपनाकर स्प्रे कराया जा रहा है , इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद हेड क्लर्क जय प्रकाश श्रीवास्तव लल्लन प्रसाद राज सोनकर बांकेलाल विनोद वर्मा कालीचरण बजरंगी लाल जायसवाल शमशेर सलाउद्दीन सूरज सहित सफाई कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए स्प्रे किया  ।