समाज के लिए समर्पित थे स्व. केशभान राय :- रवि राय

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     स्व. केशभान राय एक सरल एंव सहज स्वभाव के व्यक्ति थे।उनका जीवन समाज के लिए समर्पित था उनका व्यक्तित्व एंव कृतित्व हम सबके लिए अनुकरणीय है यह बातें गोला क्षेत्र के ककरही गांव मे मुख्य मार्ग पर स्थित आनंद विद्या पीठ इंटर कॉलेज के 104 वीं स्थापना दिवस पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक रवि राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कही आगे उन्होंने कहा कि स्व.राय साहब अद्भुत प्रतिभा के धनी एंव उच्च कोटि के शिक्षाविद थे उनकी सोच जन जन मे शिक्षा का अलख जगाने की थी इसी सोच को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने आनंद विद्या पीठ नामक एक स्कूल की स्थापना कि इसके अलावा वे एक उत्कृष्ट भविष्य वक्ता भी थे कहा जाता है कि वे अपनी मौत की तारीख को अपनी डायरी मे लिख रखे थे उनकी मौत के बाद परिजनों ने जब डायरी खोली तो सभी लोग अचंभित रह गए थे कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक शिव प्रताप राय ने भी अपने विचार रखे इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.केशभान राय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया कार्यक्रम संचालन कैप्टन अजय शुक्ल ने किया अंत मे प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों व आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर शिवप्रताप राय , सुरेंद्र चंद , समीर राय , रजनीश सिंह , अनिल राय , अवधेश मिश्रा , चंद्रमा चौधरी , प्रवेश मौर्य , अजय सिंह , सुरज गौड आदि लोग उपस्थित रहे   |