सचिन तेंदुलकर का विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खास संदेश- एक हीरो चार अक्षरों से कहीं बड़ा होता है

इंडियन एयरफोर्स पायलट अभिनंदन वर्तमान की स्वदेश वापसी पर उनका स्वागत करने वालों की फेहरिस्त में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं। विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सेना की कैद में दो दिन रहने के बाद शुक्रवार को वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत वापस लौटे थे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने इस जांबाज के बारे में कहा, ‘एक हीरो चार शब्दों से कहीं अधिक होता है। हमारा हीरो हमें खुद पर विश्वास करना सिखाता है। #WelcomeHomeAbhinandan Jai Hind’

Sachin Tendulkar
@sachin_rt

A hero is more than just four letters. Through his courage, selflessness and perseverance, OUR HERO teaches us to have faith in ourselves.

Jai Hind🇮🇳99.1K

14.8K people are talking about this

🙏 . We love you and are filled with pride because of you.

12.3K people are talking about this

 

BCCI

@BCCI

You rule the skies and you rule our hearts. Your courage and dignity will inspire generations to come 🇮🇳

14.2K people are talking about this

Ashwin Ravichandran

@ashwinravi99

In my time alive on this 🌎 planet, I haven’t seen a bigger hero.

3,208 people are talking about this
View image on Twitter

Suresh Raina🇮🇳
@ImRaina

Wing Commander , the entire country salutes your spirit and bravery. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

1,923 people are talking about this
View image on Twitter
Gautam Gambhir

@GautamGambhir

I must say I was nervous before he returned. I am glad India got its son back!!!

2,357 people are talking about this
इससे पहले पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह के साथ-साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना ने अपने बहादुर विंग कमांडर की स्वदेश वापसी पर उनका स्वागत करते हुए संदेश शेयर किए ।

भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 फाइटर प्लेन पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने की कोशिश के दौरान पीओके में क्रैश हो गया था , इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था ।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ‘शांति की पहल’ के तहत भारतीय पायलट को रिहा करने का ऐलान किया था हालांकि भारतीय एयरफोर्स ने कहा कि पाकिस्तान का ये निर्णय जेनेवा संधि के तहत उठाया गया है ।

शुक्रवार को चार घंटे की देरी के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा था अभिनंदन की स्वेदश वापसी पर पूरे देश में जश्न मनाया गया और लोगों ने अपने बहादुर कमांडर का जोरदार स्वागत किया ।