मुफ्त प्रवास सुविधाओं का लाभ ले शहर के बुजुर्ग

ठाणे । ठाणे  मनपा परिवहन प्रशासन ने शहर के बुजुर्गों को मुक्त प्रवास सुविधा देने का निर्णय लिया है , वैसे  बुजुर्ग जिनकी उम्र 75 साल है, आवश्यक कागजात जमा कर मुक्त प्रवास सुविधा के लिए परिचय पत्र बनवा सकते हैं , इसको लेकर ठाणे मनपा  परिवहन समिति के सभापति विलास जोशी ने शहर के बुजुर्गों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं , उन्होंने कहा है कि शहर में तीन अलग – अलग स्थानों पर मुफ्त प्रवास  परिचय पत्र निर्गत करने का काम किया जा रहा है , पहले केवल बी केबिन में बुजुर्गों के लिए मुफ्त प्रवास पहचान पत्र बनाया जा रहा था , लेकिन बुजुर्ग नागरिकों की स्थिति को देखते हुए शहर के अन्य भागों में भी पहचान पत्र बनाने का काम शुरू किया गया है । 

इन बातों की जानकारी देते हुए ठाणे मनपा परिवहन समिति के सभापति विलास  जोशी ने बताया कि ठाणे रेलवे स्टेशन के सेटिस ब्रिज पर और घोड़बंदर परिसर स्थित आनंद नगर टीएमटी आगार में भी मुफ्त प्रवास परिचय पत्र बनाने का काम शुरू किया गया है , उन्होंने आग्रह किया है कि बुजुर्ग नागरिक अपनी सुविधाओं को देखते हुए किसी भी स्थान पर जाकर पहचान पत्र बनवा सकते हैं , जानकारी के अनुसार 9 सितंबर से पहचान पत्र बनाने का काम परिवहन प्रशासन ने शुरू किया है |

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए का विलास जोशी ने कहा कि आने वाले समय में बुजुर्ग अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएंगे , जानकारी के अनुसार अब तक केवल १८ बुजुर्गों ने ही मुफ्त प्रवास परिचय पत्र बनवाने हेतु आवेदन जमा कराए हैं , दूसरी ओर परिवहन समिति सभापति विलास जोशी ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में परिचय पत्र बनवाने वाले बुजुर्गों की संख्या बढ़ने वाली है , क्योंकि इस समय धार्मिक उत्सव का माहौल है जिस कारण बुजुर्ग गणेशोत्सव जैसे त्योहारों में लगे रहे लेकिन आने वाले समय में आवेदनकर्ता बुजुर्गों की संख्या बढने वाली है ऐसी आशा उन्होंने व्यक्त की है ।