सफाई कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार क्यों-महेश कांबले

ठाणे  ।   कोरोना कोविड 19 के बढ़ते हुए प्रकोप से समूचे राज्य के सफाई कर्मचारियों पर काम करने का भार अधिक बढ़ गया है , ठाणे जिला में भी सफाई कर्मचारी अपने कार्य को पूरी तरह से जिम्मेदारी के साथ में करने में जुटे हुए हैं , लेकिन सफाई कर्मी लोगों के सुरक्षा के हित में कार्य कर रहे हैं लेकिन आवश्यक साधन से पूरी तरह से वंचित दिखाई देते हुए नजर आते हैं , उनके लिए मास्क, जूता, हैंड ग्लोज, सेनेटाइजर जैसे सामग्री की आवश्यकता है , जो तुरंत पूरी करे इसके अलावा सफाई कर्मियों को 3 महीने का राशन मुफ्त में दिया जाना चाहिए  ।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के तहत जिस तरह से डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों को विमा उपलब्ध है उसी तरह से इनको भी सरकार विमा उपलब्ध करें , यह मांग पत्र द्वारा ठाणे जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष महेश कांबले ने प्रदेश सरकार से किया है , आज आरोग्य विभाग के कर्मचारियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है , लेकिन रोजाना शहर व परिसरों की सफाई करने वाले कर्मचारियों के साथ में सौतेला व्यवहार क्यों , इस महामारी में अपने जान की बाजी लगाकर भी लोगों की सेवा करने के लिए जुटे हुए है शहर के हजारों टन कचरा जमा करने वाले सफाई कर्मियों को सुविधा तो दूर समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कई सफाई कर्मी तो बीमारी की कगार पर है ।