अनाज कीट का वितरण

ठाणे । बढ़ती महंगाई के कारण सामान्य नागरिकों का जीवन यापन कठिन होता जा रहा है ऐसी स्थिति में जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक मदद सेवाभावी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ ठाणे डाउनटाउन की ओर से भी विशेष पहल की गई ठाणे मनपा के पूर्व सदस्य और प्रेसिडेंट इलेक्ट ऑफ रोटरी क्लब ऑफ ठाणे टाइटन नंदकुमार फुटाणे की निजी पहल पर अनाज किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन ठाणे के किशन नगर परिसर में जरूरतमंद परिवारों के बीच किया गया , अनाज  वितरण कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए नंदकुमार फुटाने ने बताया कि अनाज कीट वितरण का स्पॉन्सर वे स्वयं थे उनके ही द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बीच अनाज किट वितरित किए गए स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की रोटरेक्ट क्लब ऑफ ठाणे डाउनटाउन के बैनर तले अनाज वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया | 

अनाज वितरण के कार्यक्रम के स्पॉन्सर नंदकुमार फुटाणे की प्रमुख उपस्थिति में  सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को अनाज कीट का वितरण किया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ठाणे महानगरपालिका के पूर्व सदस्य नंदकुमार फुटाणे ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब आफ ठाणे डाउनटाउन की ओर से इस सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ ठाणे प्रोजेक्ट की हेड मीहिका की संकल्पना के आधार पर अनाज  वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ठाणे डाउन टाउन के प्रेसिडेंट ऋषिकेश बदाने और रोटरेक्ट क्लब ऑफ ठाणे डाउनटाउन के योगेश फुटाणे के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे नंद कुमार फुटाणे ने बताया कि वे आगे भी ऐसे सेवाभावी कार्य करने को उत्सुक हैं ।