साइकिल रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |   गोला तहसील क्षेत्र के मदरिया चौराहे पर साइकिल रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को बड़हलगंज पुलिस ने रोक दिया पुलिस द्वारा रोके जाने से कार्यकर्ता अवाक रह गए उन्होंने हल्का-फुल्का प्रतिरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर वापस कर दिया  , प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में मदरिया चौराहे से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जनसंपर्क करने और पर्चा बांटने के लिए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाला ,पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा चिल्लुपार के प्रभारी पंकज शाही ने रैली को झंडा दिखाकर के रवाना किया ।

जैसे ही कार्यकर्ता साइकिल से मुख्य चौराहे पर पहुंचे वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया वे लोग आदेश न होने की बात कहते रहे जबकि कार्यकर्ता मास्क व शारीरिक दूरी बनाकर पर्चा बांटने पर अड़े रहे थोड़ी देर बहस के बाद कार्यकर्ता मान गए और रैली रोककर वापस हो गए इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस की तानाशाही का आलम यह है कि यह सपा के जनसंपर्क कार्यक्रम को रोक दिया जिससे हम सभी कार्यकर्ताओं को साइकिल रैली को स्थगित करना पड़ा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के रोकने से कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं होगा जनता सबकुछ देख रही है वह इस तानाशाही का जबाब देगी जबकि कोतवाल रामाज्ञा सिंह का कहना है कि रैली निकालने के लिए कार्यकर्ता इकट्ठा हो रहे थे उन्हें रोक दिया गया वे लोग शांतिपूर्वक वापस चले गए  ।