सातवें वित्तीय जनगणना के लिए सही जानकारी देकर सहयोग करें 

ठाणे |       सातवें आर्थिक जनगणना के लिए महाराष्ट्र जिले में प्रतिष्ठानों का सूचना संग्रह चल रहा है इसके लिए गणनाकार नियुक्त किए गए हैं जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने इन गणनाकारों से सही जानकारी देकर सहयोग करने के लिए कहा , जिलाधिकारी नार्वेकर ने 7 वीं आर्थिक जनगणना से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए एक समीक्षा बैठक की , इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भाऊसाहेब डांगडे , जिला योजना अधिकारी अमोल खंदारे , जिला सांख्यिकी अधिकारी मनीषा माने के साथ ही मनपा और जिला परिषद के अधिकारी उपस्थित थे और केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जिले में 7 वीं आर्थिक जनगणना का कार्य चल रहा है आपको बता दे कि यह गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा रही है इस उद्देश्य के लिए जिले में तीन हजार गणनाकार और 983 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है इस गणना में सभी उद्योगों , व्यवसायों और सेवाओं को परिवार , उद्योग के घर पर जाकर गिनती किया जाएगा    |

बता दे कि वित्तीय गणना जानकारी का उपयोग योजना बनाने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग देश की अर्थव्यवस्था में अनेकों क्षेत्रों की भागीदारी के आंकड़े की जानकारी के उद्देश्य से सर्वेक्षण के बाद योजना के लिए भी किया जाता है जिसके साथ साथ जिले में विकास कार्य तेज गति से हुआ है प्रतिष्ठानों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और इसके अलावा जिलाधिकारी नार्वेकर ने संबंधित सभी एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया कि वित्तीय गणना के काम को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के लिए उचित योजना बनाएं , इसके बाद जिला सांख्यिकी अधिकारी मनीषा माने ने 7 वीं आर्थिक जनगणना का विवरण प्रस्तुत किया     |