सात करोड़ की लागत से ९०० मीटर चौड़े रास्ते के विस्तारीकरण का शुभारंभ

गटर और फुटपाथों का भी होगा निर्माण 

ठाणे । ठाणे मनपा के अंतर्गत प्रभाग क्रमांक-१ और प्रभाग क्र्माांक-२ के मध्य स्थित वाघबीळ गांव के विजय अँनेक्स से विजय ओरोविया (विजय लॉन्स) तक सडक विस्तारीकरण के चरण का शुभारंभ पूर्व उपमहापौर और प्रभाग क्रमांक-१ के नगरसेवक नरेश मणेरा के हाथों किया गया ।

  इस रास्ते के विस्तारीकरण का काम दोनों प्रभाग के नगरसेवकों के संयुक्त प्रयास के कारण हो पाया है ,सडक विस्तारीकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ होने के अवसर पर माजिवडा – मानपाडा प्रभाग समिति के सभापति सिद्धार्थ ओवळेकर, आरोग्य परीक्षण व वैद्यकीय सहायक समिति सभापति नम्रता घरत, नगरसेविका साधना जोशी, प्रभाग क्र.2 के नगरसेवक मनोहर डुंबरे के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित थे । 

जानकारी के अनुसार वाघबील नाका से  विजय अनेक्स रास्ते के विस्तारीकरण का पहला चरण पूरा कर लिया गया है , अब दूसरे चरण में ९०० मीटर लंबे रास्ते का विस्तारीकरण  किया जाएगा , इस रास्ते को ४० मीटर चौड़ा किया जाएगा , डीपी रास्ते के निर्माण पर सात करोड़ की रकम खर्च होगी ।

 इन बातों की जानकारी देते हुए नरेश मणेरा ने बताया कि इस विस्तारित रास्ते के दोनों ओर गटर और फुटपाथों का भी निर्माण किया जाएगा , रास्ता विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी , साथ ही यातायात जाम से भी मुक्ति मिलेगी ।

रास्ता विस्तारीकरण शुभारंभ के अवसर पर विभागप्रमुख मुकेश ठोमरे, उपविभागप्रमुख मया पाटील, राजेंद्र जोशी, शाखाप्रमुख जयवंत म्ह्मात्रे, अजय तलवंदे, अश्विन भट, किशोर गुळवी, रमेश चौधरी, रवी घरत, अतुल पाटील, योगेश पाटील, भारत शेळके, प्रेम शेळके, मनोज राजन, मनोज परळीकर, सचिन जोईजोडे, सागर मोहिते, दिनेश ठाकूर, बिन्नी नंदा, सुनील भोईर, राजेश यादव, गोपाळ शेट्टी, दत्ता मणेरा, कमलाकर गोंधळे, परशुराम पाटील, परशुराम मणेरा, उमेश मणेरा  के साथ ही स्थानीय शिवसैनिक और नागरिक भी उपस्थित थे ।