साहित्यिक अग्निशिखा मंच द्वारा कार्तिक महत्व पर कविगोष्ठी संपन्न 

मुंबई |      अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच एक समाजिक , साहित्यिक संस्था है जो पिछले २५ वर्षों से समाजिक व साहित्यिक कार्य कर रही है लॉकडाऊन में इससे उभरने के लिये ऑनलाइन कवि सम्मेलन शुरु किया गया , इसी कड़ी में आज कार्तिक माह के महत्व पर कवि सम्मेलन में स्वरचित गीतों का और लेख वाचन का आयोजन किया गया , आयोजन के मुख्य अतिथि जज – मीना भट्ट , समारोह अध्यक्ष हरिवाणी थे , विशिष्ट अतिथि में दोहा सम्राट विष्णु शर्मा हरिहर , राम राय , कुंवर वीर सिंह मातर्ण्य , वल्लभ अंबर आशा जाकड , सरस्वती वंदना , शोभा रानी तिवारी ने किया , करीब 80 कवियों ने कार्तिक माह पर गीत गाये , कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ पहले सत्र का संचालन – डॉ. अलका पाण्डेय , चंदेल साहिब ने किया , दूसरे सत्र का संचालन शोभा रानी तिवारी , सुरेन्द्र हरड़ें ने किया , पाँच घंटे सभी कार्तिक माह के महत्व में डूबे रहे , कार्तिक माह हिंदुओं का पावन महिना है इस माह में दीप दान का विशेष महत्व है सुबह सूर्योदय के पहले स्नान ध्यान दान आदि का महत्व बतलाया है अलका पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया    |

प्रमुख कवियों में विष्णु शर्मा , वल्लभ , गोवर्धन लाल बघेल , चन्दा डांगी , प्रेरणा सेन्द्रे , द्रौपदी साहू , सुषमा शुक्ला , बृजकिशोरी त्रिपाठी , शोभा रानी तिवारी , मधु वैष्णव मान्या , सुरेन्द्र हरड़े , ममता तिवारी , आनंद जैन अकेला , डॉ. अँजुल कंसल , शुभा शुक्ला निशा , रजनी अग्रवाल , ओजेंद्र तिवारी , पदमा ओजेंद्र तिवारी , मंजुला वर्मा , सीमा दुबे ,
रेखा पाडेंय , जनार्दन शर्मा , शेखर राम कृष्ण तिवारी , ज्ञानेश कुमार मिश्रा , वीना अडवाणी , विजय बाली , रानी नारंग , दिनेश शर्मा , ममता तिवारी , वैष्णो खत्री वेदिका , लीला कृपलानी , सुनीता चौहान , स्मिता धिरासरिया , शकुन्तला पावनी , मुन्नी गर्ग , अंकिता सिन्हा , अनिता झा , ओमप्रकाश पाण्डेय , रामेश्वर प्रसाद गुप्ता , सुनीता अग्रवाल , इन्द्राणी साहू साँची , राजेश कुमार बंजारे , चंदेल साहिब , सुरेंद्र हरड़े , विजेन्द्र मेव , प्रतिभा कुमारी पराशर , संजय कुमार मालवी , चन्दा डांगी आदित्य सीमेंट , कवि आनन्द जैन अकेला , रानी अग्रवाल , दविंदर कौर होरा , डॉ. नेहा इलाहाबादी , सुषमा शुक्ला , पद्माक्षी शुक्ल , प्रो. शरद नारायण खरे , डॉ. नीलम खरे , नीलम पाण्डेय , बृजकिशोरी त्रिपाठी , हीरा सिंह कौशल , गोवर्धन लाल , शुभा शुक्ला निशा , कुवंर वीर सिंह मार्तण्ड , आशा जाकड , मीरा भार्गव , चंद्रिका व्यास , डॉ. साधना तोमर , डॉ. महताब अहमद आज़ाद , डॉ. मीना कुमारी परिहार , रविशंकर कोलते , डाॅ. उषा पाण्डेय , गीता पांडेय बेबी , सुषमा मोहन पांडेय , वंदना शर्मा , डॉ. अंजूल कंस , कांता अग्रवाल , डॉ. ब्रजैन्द्र नारायण द्विवेदी , गरिमा , डॉ. महेश तिवारी चन्देरी , डाॅ. पुष्पा गुप्ता , बरनवाल , मनोज अंजान , मीना गोपाल त्रिपाठी , अनुपपु , गुरिंदर गिल , उपेंद्र अजनबी , माधवी अग्रवाल मुग्धा , डॉ. रश्मि शुक्ला , अरुण कुमार मिश्र , डॉ. संगीता श्रीवास्तव , डॉ. ज्योत्सना सिंह , साहित्य ज्योति हेमा जैन , रागिनी मित्तल कटनी , मालविका मेधा , सावित्री तिवारी , रंजन शर्मा , निहारिका झा , देवी प्रसाद पाण्डेय , रंजना शर्मा सुमन , उमा पाडेंय , सुरेंद्र कुमार जोशी , रेखा चतुर्वेदी , कल्पना भदौरिया स्वप्निल आदि का समावेश रहा , अंत में अलका पाण्डेय ने राष्ट्रगान के साथ , आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया     |