सीसीटीवी कैमरे में रंगा नौतनवा 

नौतनवां / महाराजगंज |  भारत नेपाल सीमा का उपनगर नौतनवा अपराधी वारदात को अंजाम देकर खुली सीमा का लाभ लेकर निकल जाते है अब तीसरी आंख क्षेत्र की रखवाली मे लग गये है नगर अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि चुनावी वादा जो किये है वह हम पुरा करने मे अग्रसर है पुलिस प्रशासन अपराधियो पर लगाम लगेगा सीसीटीवी कैमरे लग जाने से अब आम लोग जहॉ सुरक्षित महसूस करेंगे वही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद होगी , ये बाते आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर के 6 मुख्य-मुख्य चौराहों गांधी चौक,सरदार शहीद भगत सिंह चौक,घण्टाघर,अटल चौक, हनुमान चौक व सोनारी मुहल्ले में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे का रिवन काटकर नागरिकों को समर्पित करते हुए कहा । खान ने आगे कहा कि यह मेरे घोषणा पत्र का हिस्सा था जो अब जाकर पूरा हुआ है अगर यह योजना सफल रहती है तो और भी स्थानों पर इसे लगाने पर विचार किया जाएगा इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, विशाल जायसवाल, अशोक कुमार,सुनील जायसवाल,जय प्रकाश मद्धेशिया, गुड़डू अन्सारी,के अलावा राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक,धीरेन्द्र सागर, राम नारायण गौतम,सभाफद अमीत यादव, राजकुमार गौड़,संतोष वर्मा,राहिल अख्तर,राजकुमार अग्रहरी,संदीप वर्मा,भुवाल वर्मा,शादाब अंसारी,अनुज राय,संस्कार राय, किस्माती देवी, आदि लोग उपस्थित रहे ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट