सेवानिवृत्त होना एक रूटीन प्रक्रिया है जिससे होकर हर कर्मी को गुजरना होता है :- गुड़डू खान 

नौतनवा / पंकज मणि त्रिपाठी |        नौतनवा नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मो0 सिद्दीक के सेवानिवृत्त होने पर आज जलकल कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा सेवा के दौरान किये कार्यो की सराहना की और उनके स्वस्थ्य रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी , इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी किसी भी संस्था की रीढ़ की हड्डी होता है आज हम लोगों के बीच से एक अच्छे कर्मी अपने जीवन के 33 वर्ष पालिका को देकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं इनकी कमी हमेशा हम लोगों को खलेगी , ये एक रूटीन प्रक्रिया है जिससे होकर हर कर्मी को गुजरना होता है उत्तर प्रदेशिय सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश ब्वाएड ने बताया कि हमारा संघ कर्मचारी हितों की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा , कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री श्रवण कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मी को अंगवस्त्र देकर सम्मान करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद अपने आपको अकेला न समझे हम सभी पदाधिकारी हर घड़ी आपके साथ खड़े मिलेंगे , इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान , प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह , प्रमोद पाठक , राजकुमार गौड़ , मो0 शकील , किसमती देबी , शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार , विनोद कुमार , शाखा सोनौली के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार , उपाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष ताहिर अली , खुर्शेद आलम , अशलान खान आदि लोग उपस्थित रहे        |