सैंटा क्लोज़ ने दिया यातायात नियमो का पालन करने का संदेश

 ठाणे  ।  ठाणे शहर में यातायात बिभाग जहाँ स्मार्ट और आनलाइन हो रही है वही आज ठाणे यातायात पुलिस विभाग द्वारा एक अनोखा अभियान चलाया गया इस अनोखे अभियान के तहत क्रिसमस के अवसर पर ठाणे के तीन हाथ नाका  सिग्नल पर सैंटा क्लोज़  ने  मोटर गाड़ियों और  बाइक सवारों  से हेलमेट को सही ढंग से पहनने ,  शराब पीकर गाड़ी न चलाने,  सुरक्षित तरीके एवं मर्यादित गति से गाड़ी को चलाने का संदेश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया , तथा सही तरीके से गाड़ी चलाने वाले वाहक को सैंटा द्वारा पुरस्कार भी दिया गया ।
  आपको   बता दें कि, ठाणे यातायात पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर  गणपति , यमराज आदि के वेश के अलावा सेलेब्रिटीज के माध्यम से यातायात नियमों  को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है , जिसमे ट्रैफिक नियमो का पालन करने का संदेश हमेशा दिया जाता है , इस अनोखे अभियान को लेकर ठाणे यातायात पुलिस विभाग के डीसीपी अमित काले ने पत्रकारों को बताया कि, हर वर्ष पूरे देश में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और ठाणे में भी यातायात नियमों के पालन न करने से  सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है  ।
 यूनाइटेड ऑफ आर्गेनाईजेशन द्वारा  हर वर्ष 10  प्रतिशत दुर्घटनाओं को कम करने का फैसला भी लिया गया था ,  उसी पार्श्वभूमि पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी सभी राज्यों को 10 प्रतिशत दुर्घटनाओं को कम करने का लक्ष्य दिया गया ,
 जिस पर ठाणे यातायात पुलिस विभाग ने गंभीरता  से लेते हुए समय-समय पर  अनोखा अभियान चलाकर  लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देने का भरसक प्रयास करती हुई हमेशा दिखाई देती है , आगे ठाणे यातायात पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि, यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन  सही रूप से करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगने से कोई नही रोक सकता और हर लोगो के घर मे खुशहाली देखने को मिलेगी ।