सोनार महिला मंडल द्वारा बाटा गया अन्न धान

ठाणे :- जहाँ ठाणे में कई संस्था काम कर रही है वही अपनी अलग पहचान रखने वाली संस्था सोनार महिला मंडल की अध्यक्ष लताताई सोनार उर्फ़ अत्या का काम सीपी तलाव में बड़ा सराहनीय रहता है |
ठाणे के वागले इस्टेट स्थित सीपी तलाव को 1968 से बसाने का श्रेय भी इनके ही परिवार को जाता है अत्या के जन्म दिन पर हर वर्ष सीपी तलाव में लोगो को गेहू और चावल बाटा जाता है और करीब दस हजार लोगो की भोजन की ब्यवस्था भी की जाती है  |
वहा के स्थानीय ने बताया कि अत्या को लोग सीपी तलाव का मसीहा कहते है अत्या का पचासवां जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमे पुरे इलाके के लोगो को अनाज बाटने के साथ साथ लोगो को खाने का भी प्रबंध किया गया जिसमे हजारो लोगो ने भाग लिया  |
लोगो की माने तो अत्या के लड़के अनूप कोटियन आम लोगो की मदद के लिए रात दिन एक कर देते है  |
जो काम यहां के स्थानीय नेता का होता है वह काम अत्या और उनके लड़के अनूप करते है लेकिन कभी नेता बनने की चाह उनके अंदर नहीं रहा लेकिन ऐसे समाजसेवी को चुनाव लड़ कर लोगो और इलाके का विकास करना चाहिए  |