स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे हैं शिवसैनिक

ठाणे | शिवसेना अपने इस दायित्व में सदैव प्रयत्नशील रही है की सामान्य नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए शिवसैनिक नियमित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी आयोजन भी करते रहते हैं ताकि आम नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे , इसी क्रम में दिवा के बी.आर. नगर में शिवसेना द्वारा शहर प्रमुख और पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढवी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया |

विदित हो कि कोरोना संकट के बीच दिवा परिसर के स्थानीय नगरसेवक दीपक जाधव , नगरसेविका सुनीता गणेश मुंडे और दर्शना म्हात्रे के संयुक्त प्रयास से बी.आर. नगर के लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया , इस शिविर में कई तरह के रोगों की जांच की गई , साथ ही आने वाले लोगों को डॉक्टरों ने निर्देश दिया कि वह किस तरह  उनका स्वास्थ्य सदैव अच्छा रहे , डॉक्टरों ने आम लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचने की तकनीक भी बताए , खासकर बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों के प्रति भी डॉक्टरों ने बी.आर. नगर के लोगों को सूचित किया , इस चिकित्सा शिविर में स्थानीय समाजसेविका ज्योति पाटील भी शामिल हुई , उन्होंने उक्त आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना और बारिश की दौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आम नागरिकों के लिए काफी लाभकारी होता है इस शिविर आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सच में अपने कामों द्वारा शिवसैनिक आम लोगों में स्वस्थ रहने का संदेश फाइल आ रहे हैं जो काफी लाभकारी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *