स्वातंत्र्य सैनिक दामोदर उसगावकर का किया गया सम्मान

ठाणे |      राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में स्वतंत्रता समारोह के लिए स्वतंत्रता सेनानी का चयन किया गया दामोदर सोहिरोबा उसगावकर को महाराष्ट्र सरकार की ओर से ठाणे के उप – विभागीय मजिस्ट्रेट अविनाश शिंदे ने सम्मानित किया , हर साल 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया , इसके लिए महाराष्ट्र से 10 स्वतंत्रता सेनानियों का चयन किया गया था हालांकि कोविड -19 के प्रकोप के मद्देनज़र केंद्र ने सूचित किया था कि स्वतंत्रता सेनानियों को 9 अगस्त को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नहीं बुलाया जाएगा , उपरोक्त स्थिति के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि स्वतंत्रता समारोह के लिए चुने गए स्वतंत्रता सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया जाना चाहिए जिसके अनुसार ठाणे जिले के उसगावकर को सम्मानित किया गया उनकी ओर से उनकी बेटी ने सम्मान स्वीकार किया  |